
रेहटी। सीहोर जिले के रेहटी थाने में हाल ही में पदस्थ की गईं थाना प्रभारी संख्या मिश्रा ने खुलासों का श्रीगणेेश कर दिया है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पिछले दिनों जारी की तबादला सूची में उन्हें रक्षित केंद्र सीहोेर से थाना प्रभारी रेहटी में पदस्थ किया है। उन्होंने यहां पर ज्वाईनिंग के साथ ही चोरी के प्रकरणोें सहित अन्य अपराधोें पर शिकंजा भी कस दिया है। अब इस चोरी के खुलासे के श्रीगणेश के बाद जल्द ही अन्य खुलासे होने की भी उम्मीदेें हैं। थाना प्रभारी संध्या मिश्रा केे नेतृत्व में रेहटी पुलिस ने ढाई लाख की चोरी के प्रकरण में तीन आरोेपियोें सहित सोने के जेवरात, नकदी भी बरामद की है।
इन थानों में भी दर्ज हैं आरोपी के खिलाफ प्रकरण-
रेहटी पुलिस ने कार्रवाई में पकड़े आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की है। पुलिस को कई अन्य चोरियों के सुराख भी इन आरोपियों से मिले हैं। हालांकि पकड़े गए आरोपियों में से आरोपी गयाराम पिता शिवरलाल उर्फ देवराज पारदी उम्र 35 साल निवासी पारदीपुरा राला पर थाना नेमावर जिला देवास में 5 प्रकरण नकबजनी के दर्ज हैं। इसी प्रकरण थाना रेहटी जिला सीहोर में 2 प्रकरण नकबजनी व एक प्रकरण अवैध हथियार रखने, थाना किल्लौद जिला खंडवा में एक प्रकरण नकबजनी, थाना बड़ोदिया जिला शाजापुर में एक प्रकरण अवैध हथियार रखनेे, थाना छीपानेर जिला हरदा में एक प्रकरण अवैध हथियार रखने, थाना मुंदी जिला खंडवा मेें एक प्रकरण चोरी, थाना भैरूंदा जिला सीहोर में एक प्रकरण बलात्संग में आरोपी का दर्ज है। आरोपी विक्रम पिता मंशाराम पारदी उम्र 22 साल निवासी पारदीपुरा राला पर थाना रेहटी में एक प्रकरण नकबजनी, थाना भैरूंदा जिला सीहोर में एक प्रकरण नकबजनी और थाना देहात नर्मदापुरम में एक प्रकरण मारपीट का दर्ज है। नेहरूलाल पिता भीमसिंह पारदी उम्र 19 साल निवासी बमनी (बाबरी) थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम पर एक प्रकरण रेहटी थाने में नकबजनी का दर्ज है। पुलिस इन आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।
इनका कहना है-
रेहटी पुलिस ने चोरी के प्रकरण में आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियोें के पास से सोने के जेवरात सहित नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा जांच में आरोेपियोें से पूछताछ की गई है। पकड़े गए आरोेपियों पर कई अन्य थानोें में भी प्रकरण दर्ज हैैं। जल्द ही चोरी के अन्य खुलासोें का भी पर्दाफाश किया जाएगा।
– शशांक गुर्जर, एसडीओपी, बुधनी, जिला सीहोर