Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

सीहोर में सायलो फुल, किसान उपज लेकर पहुंचे, खरीदी नहीं हुई तो किया चक्काजाम

जमुनिया जोड़ पर आक्रशित किसानों ने करीब एक घंटे तक किया हंगामा

सीहोर। कृषि उपज मंडी के पास जमुनिया जोड़ पर बना सायलो केंद्र फुल हो गया है। इस कारण से सायलों पर गेहूं की खरीदी को बुधवार को रोक दिया गया। लेकिन जो किसान बीते दो दिन से उपज लेकर पहुंचे थे, जब उन्हें इस बात की जानकारी लगी तो वह आक्रोशित हो गए और मंडी रोड पर ट्रैक्टर-ट्रालियों को आड़ा लगाकर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। सूचना मिलने पर एसडीएम अमन मिश्रा मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइस दी, तब कहीं जाकर किसानों ने जाम को खोला।
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी चल रही है। इसी दौरान साइलो के पास बुधवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली में उपज लेकर बड़ी संख्या में किसान पहुंचे और रातभर से भी कई ट्रैक्टर-ट्राली आकर लाइन में लगी थी। जब लोगों को पता चला कि खरीदी रोक दी गई है तो किसान आक्रोशित हो गए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाईश दी। किसानों का कहना था कि जब सायलो फुल हो गया था, तो उन्हें पहले से सूचना क्यों नहीं दी गई।
केंद्र को कर दिया गया है शिफ्ट-
सायलो केंद्र प्रभारी मुकेश पटेल ने बताया कि सायलो केंद्र फुल हो चुका है। करीब तीन हजार किसानों ने उपज बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया था। अब करीब बीस हजार टन गेहूं की खरीदा जा चुका है। अब पचामा और तकीपुर केंद्र पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। किसानों को समझाइस दी गई है कि वह यहां के केंद्र को दूसरी जगह पर शफ्ट किया गया है।
पिछले साल से 70 हजार टन हो चुकी गेहूं खरीदी-
पंजीकृत 83 हजार किसानों में से 67 हजार अपनी उपज को विक्रय कर चुके हैं। पिछले साल से तुलना की जाए तो इस बार अभी तक 70 हजार टन गेहूं की खरीदी हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि यह आंकड़ा 2 लाख टन तक पहुंच सकता है। जिले के 228 खरीदी केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी चल रही है। किसान मंडी की जगह खरीदी केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। जिस उपज को पानी लगा है उसका कलर खराब हो गया है। मंडी में समर्थन से 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल कम मिल रहे हैं।
इस बार गेहूं की खरीदी के टूट जाएंगे रिकार्ड-
जिले में इस बार 83 हजार 404 किसानों ने पंजीयन कराया है। अब तक 56 हजार 205 किसानों से कुल 5 लाख 13 हजार 173 टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। जिस तरह की भीड़ खरीदी केंद्रों पर किसानों की देखी जा रहा है। उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार खरीदी के पुराने सभी रिकार्ड टूट जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button