मूंग के लिए 1 अगस्त को हो सकेगी स्लॉट बुकिंग, 5 अगस्त तक होगी खरीदी

सीहोर। सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द की खरीदी की जा रही है। इसको लेकर 31 जुलाई अंतिम तिथि थी, लेकिन अब खरीदी की तारीख 5 अगस्त तक बढ़ा दी गई है तो वहीं जिन किसानों ने स्लॉट बुकिंग नहीं कराई थी उनको एक अगस्त 2014 एक दिन की छूट दी गई है। किसान एक अगस्त को अपनी मूंग एवं उड़द की स्लॉट बुक करा सकते हैं। दरअसल समर्थन मूल्य पर मूंग की अंतिम तिथि तक कई किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग नहीं की जा सकी थी तो वहीं कई किसानों की मूंग भी अभी नहीं बिक सकी थी। इसको लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन, चक्काजाम किया जा रहा था। संसद में भी होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने इस मुद्दे को उठाते हुए मूंग खरीदी की तारीख बढ़ाने का आग्रह किया था। इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा की गई थी। अब राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की तारीख 5 अगस्त कर दी है तो वहीं स्लॉट बुकिंग के लिए किसानों को एक अगस्त का समय दिया गया है। इसमें किसान अपने स्लॉट बुक कराकर 5 अगस्त तक अपनी उपज को खरीदी केंद्र पर ले जाकर बेच सकेंगे। इस दौरान शनिवार एवं रविवार को भी खरीदी कार्य चालू रहेगा।