सीहोर। जिले में 1 जून से 24 जुलाई 2022 तक 725.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई, जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 366.3 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 24 जुलाई तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 693.6 मिलीमीटर, श्यामपुर में 766.0, आष्टा में 597.0, जावर में 395.0, इछावर में 790.3, नसरूल्लागंज में 745.3, बुधनी में 767.0 और रेहटी में 1051.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में 98.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 38.1 मिलीमीटर, श्यामपुर में 113.0, आष्टा में 48.0, जावर में 60.0, इछावर में 49.0, नसरुल्लागंज में 100.2, बुधनी में 106.0 एवं रेहटी में 269.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को एसडीईआरएफ की टीम एवं गोताखोरों ने सुरक्षित निकाला-
बीते दिन भारी वर्षा के चलते छीपानेर की ओर जाने वाली दगड़ी नदी एवं नाले में बाढ़ आ जाने के कारण ग्राम इटारसी के 6 लोग बाढ़ में फंसे हुए थे। लोगों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ की टीम एवं गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ में फंसे 6 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला। नसरूल्लागंज एसडीएम दिनेश तोमर एवं होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमांडेंट कुलदीप मलिक और नायब तहसीलदार अजय झा भी मौके पर पहुंचे। दगड़ी नदी एवं नाले में बाढ़ आ जाने के कारण ग्राम इटारसी के समोतीलाल उइके, धनसिंह उइके, राहुल सरयाम, धर्मेंद्र कहार, जितेन्द्र इवने एवं भीमसिंह इक्के को सुरक्षित निकाला गया।
ये मार्ग रहे बंद-
जिले में लगातार बारिश के चलते सीहोर से सेमरा दांगी, सीहोर से श्यामपुर, चांदवड-भडारखेड़ी, बरखेड़ाहसन-नाईखेड़ी मार्ग, बरखेड़ा हसन-देहरी मार्ग, सीहोर-बिलकिसगंज-नीलबड़ मार्ग, कोठरी कला-निपानिया मार्ग, रामनगर-इछावर मार्ग, इछावर-झालवी मार्ग, सीहोर शहर में बकरी पुल मार्ग बंद कर दिया गया।



