एसपी ने ली वर्चुअल बैठक, त्यौहारों व निरीक्षण को लेकर दिए कड़े निर्देश

सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने गुरुवार को जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, पुलिस थाना प्रभारियों तथा आसूचना संकलन में लगे कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक लेकर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में एसपी ने पुलिस महानिरीक्षक देहात जोन भोपाल के वार्षिक निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी थानों में साफ सफाई, अभिलेखों के अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखरखाव को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही क्रिसमस व नव वर्ष के मद्देनजर धार्मिक स्थलों तथा सार्वजनिक आयोजन स्थलों पर उचित पुलिस व्यवस्था तैनात करने के लिए कहा। एसपी ने सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत लंबित सी एवं डी श्रेणी की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने तथा वर्षांत को देखते हुए लंबित अपराध, चालान व मर्ग प्रकरणों की समीक्षा कर निस्तारण की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील विषयों से संबंधित वायरल वीडियो पर विशेष सतर्कता रखते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाए। धर्म परिवर्तन की शिकायतों के संबंध में आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का भ्रमण कर तथ्यात्मक जानकारी एकत्र कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाए। एसपी ने अवैध शराब, गोवंश तस्करी एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने, सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करने तथा फरार आरोपियों की पतारसी के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए। चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए रात्रिकालीन पेट्रोलिंग और गश्त को प्रभावी बनाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने पर भी बल दिया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, जिले के सभी एसडीओपी/सीएसपी/डीएसपी, समस्त थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक एवं निरीक्षक विशेष शाखा सहित प्रभारी उपस्थित रहे।



