अचानक कोतवाली पहुंचे एसपी शुक्ला!

सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को थाना कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था और पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने हेतु थाना स्टाफ को कई महत्वपूर्ण एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों, चालानों, मर्ग खात्मा और खारिजी का समय पर निराकरण कर उनकी न्यायालय में प्रस्तुति सुनिश्चित की जाए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन और वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों के अलावा नागरिक शिकायतों का भी समय सीमा के भीतर संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया जाए। अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने रात्रि गश्त को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि गश्त को नियमित, प्रभावी और व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाए तथा थाना प्रभारी एवं गश्त अधिकारी स्वयं रात्रि गश्त का अचानक निरीक्षण करें, ताकि रात्रिकालीन चोरी, लूट और अन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।

गुण्डे-बदमाशों पर बरतें सख्ती
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस कर्मियों के आचरण को लेकर निर्देश दिया कि पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति सदैव विनम्र, संवेदनशील एवं सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए। इसके अलावा गुंडा-बदमाशों पर निगरानी बढ़ाने, मुखबिर तंत्र को मजबूत करने और अवैध शराब, जुआ-सट्टा तथा अन्य असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई कर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबन्धात्मक कार्रवाइयों को ज्यादा से ज्यादा करने के निर्देश दिए गए।

मुस्कान अभियान पर विशेष फोकस
एसपी ने मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा/लापता नाबालिग बच्चों और बालिकाओं की खोज एवं दस्तयाबी के लिए विशेष प्रयास करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने अपराध समीक्षा की और विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल्स आदि पुलिस प्रशासनिक पोर्टल्स की बारीकी से जांच कर उनकी एंट्री, अपडेट, पेंडेंसी एवं उपयोगिता में सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधिक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र यादव एवं थाना कोतवाली का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।.



