सीहोर। मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2024 का 23 जून को जिला मुख्यालय के 6 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए सुचारू संचालन के लिए सेवानिवृत आईएएस डॉ अशोक कुमार भार्गव को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। डॉ भार्गव ने शुक्रवार को सीहोर जिला मुख्यालय स्थित सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्रों के
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा –
मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2024-23 जून को जिला मुख्यालय के 6 परीक्षा केन्द्रो पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 02:15 बजे से सायं 04:15 बजे तक आयोजित होगी।
इन 6 केन्द्रों में आयोजित होगी परीक्षा –
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2024 जिले के 6 परीक्षा केन्द्रों केन्द्रीय विद्यालय न्यू प्रोफेसर कॉलोनी सीहोर, शासकीय कन्या महाविद्यालय भोपाल नाका सीहोर, शासकीय चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर, नूतन बाल विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल इंग्लिश पुरा सीहोर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रं-01 तिलक पार्क कस्बा सीहोर तथा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल उमावि सीहोर परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।