Newsमध्य प्रदेशसीहोर
नर्मदा घाटों से दूर रहें, क्योंकि बरगी बांध के 15 गेट खोले, बढ़ेगा नर्मदा में जलस्तर

सीहोर। प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते जलाशय लबालब हो गए हैं। जबलपुर क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण बरगी बांध भी लबालब भरा हुआ है। वर्तमान में बांध का लेवल 420 एम हो गया है। बांध में 13000 cumec जल की आवक हो रही है, जिसे देखते हुए 3 अगस्त 2023 रात 8 बजे लगभग 4017 cumec/141860cusec पानी छोड़ा गया है। बांध के 15 गेट 1.76m औसत उंचाई तक खोले गए हैं, जिससे नर्मदा नदी में जलस्तर बढ़ जाएगा। घाटों पर 30 से 36 फुट लेवल में बढ़ोतरी होने की संभावना है। सीहोर जिला कलेक्टर द्वारा भी निर्देश जारी करके आमजनों से अपील की गई है कि वे नर्मदा घाटों से दूरी बनाए रखें, ताकि नर्मदा में जल स्तर बढ़ने पर वे सुरक्षित रहें। कलेक्टर ने अधिकारियों को भी स्थिति पर नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं।