सीहोर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से लाउड स्पीकर, डीजे, खुले में मांस बिक्री पर सख्ती शुरू की गई है। इसी को लेकर सीहोर जिला प्रशासन ने भी निर्देशों पर अमल करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जिले के भैरूंदा नगर सहित आसपास के क्षेत्र में मंदिर, मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकरों को उतारा गया तो वहीं खुले में मांस, मछली बेचने वालों को भी हिदायत दी गई है। यहां बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शपथ लेने के बाद डीजे, लाउड स्पीकर सहित खुले में मांस की बिक्री करने पर आदेश जारी किए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान इन आदेशों
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लोकसभा चुनाव के दौरान जहां लगातार चुनावी दौरों के साथ ही सभाओं को संबोधित कर रहे हैं तो वहीं वे लगातार प्रशासनिक कामकाज पर भी नजर बनाए हुए हैं। इसी को लेकर अब सख्ती भी शुरू हो गई है। अब सीएम के निर्देशों पर जिलों में भी सख्ती से अमल शुरू हो गया है। इसी को लेकर भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के निर्देश पर पुलिस टीम ने नगर सहित गोपालपुर, लाड़कुई सहित अन्य स्थानों के मंदिर, मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर उतरवाए। इसी के साथ खुले में मांस, मदन बेचने वालों को भी निर्देश दिए हैं कि वे नियमानुसार ही इनकी बिक्री करें।