
रेहटी। सशक्त महिला विकसित समाज की पहचान है। यदि महिला सशक्त होगी तो वह परिवार भी सशक्त बनेगा, क्योंकि परिवार में महिलाओं की भूमिका बेहद अहम होती है। इसके लिए जरूरी है महिलाएं सशक्त बनें। यह विचार शासकीय महाविद्यालय रेहटी में आयोजित किए गए नैक मूल्यांकन के अंतर्गत एड आन प्रमाण पत्र कोर्स के तहत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज जिला रायसेन से समाजशास्त्र विषय के प्राध्यापक डॉ प्रभात दुबे ने व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र कोर्स की महत्ता को बताते हुए समाज में महिलाओं की स्थिति से अवगत कराया एवं कहा कि सशक्त महिला विकसित समाज की पहचान है। इसी क्रम में अर्थशास्त्र विभाग के अंतर्गत व्याख्यान देने उपस्थित हुए शासकीय महाविद्यालय हाटपिपल्या जिला देवास से डा. धरम सिंह मेहरा ने विद्यार्थियों को सामान्य सांख्यिकी के बारे में बताया एवं इसका अनुसंधान में महत्व समझाया। अर्थशास्त्र विभाग प्रमाण-पत्र कोर्स के प्रभारी डॉ पुनीत कुमार मालवी ने बताया कि यह कोर्स 30 घंटे का होगा, जिसमें अलग-अलग विषय विशेषज्ञों से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ प्रभात दुबे एवं डॉ धरमसिंह मेहरा का आभार डॉ डाली दुबे द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।