Newsमनोरंजन

सनी देओल की नीयत खराब, मेरे दो करोड नहीं लौटा रहे: सुनील दर्शन

निर्माता—निर्देशक ने लगाए गंभीर आरोप, 27 साल पुराना है मामला

मुंबई। गदर—2 की सफलता से फिल्म जगत में तहलका मचा रहे सनी देओल एक बार फिर चर्चा में हैं। 27 साल पहले के पैसे के लेन देने के मामले को लेकर उन पर निर्माता—निर्देशक सुनील दर्शन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल सुनील का आरोप है कि सनी देओल ने उनके साथ दगाबाजी की और दो करोड रुपए हडप लिए। लाख कोशिशों के बावजूद वे पैसा नहीं लौटा रहे हैं।

क्या है मामला
अजय, लुटेरा, इंतकाम जैसी फिल्मों में सुनील के साथ काम कर चुके सनी देओल ने एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी खोलने के लिए पैसों की मदद मांगी थी। सुनील दर्शन ने ये पैसे दिए और सनी को फिल्म अजय के लिए ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स भी दिए, लेकिन पैसा मिल जाने के बाद सनी की नीयत बदल गई। 1996 के इस मामले में सुनील केस भी दर्ज करा चुके हैं।

मुझे कानून पर भरोसा है
सुनील ने कहा कि सनी देओल ने पैसे लौटाने को लेकर उनसे कई चक्कर लगवाए। कई बहाने बनाए। वे अपनी प्रॉपर्टी पर प्रॉपर्टी बनाते रहे, लेकिन मेरा पैसा देना भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने केस दर्ज कराया है। कानून पर पूरा भरोसा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Příprava pita kebab Jak pomoci 6 kroků, jak se zbavit „Ministerstvo zdravotnictví Slimáci se k smrti bojí Jak připravit lahodné pečivo: tipy pro