घटना से सबक लेें, लेकिन प्रशासन की सख्ती जरूरी
- ढाई साल की सृष्टि के परिवार में गम का माहौल, प्रदेश सरकार ने स्वीकृत की 4 लाख की राहत राशि

सीहोर। जिले के ग्राम बड़ी मंगावली में बोरवेल में गिरकर जिंदगी की जंग हार चुकी सृष्टि के साथ हुई घटना से अब सभी को सबक सीखना चाहिए। लोग बोर कराकर उन्हें खुला छोड़ देते हैं, लेकिन अब सृष्टि के साथ हुआ हादसा दोबारा न हो, इसके लिए सभी को संकल्प लेना चाहिए। हालांकि इसके साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को भी सख्ती बरतनी चाहिए। कई मौकों पर घटना के बाद जिला प्रशासन एक्शन लेता है, आदेश, निर्देश जारी होते हैं, लेकिन इसके बाद भी घटनाएं लगातार घटित होती रहती हैं। जिला प्रशासन को इसके लिए अब सख्ती के साथ पेश आना चाहिए। इधर सृष्टि की मौत के बाद से परिवार में गम का माहौल है। परिजन हादसे से उबर नहीं पा रहे हैं। सृष्टि की दादी सदमे में है।
4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के ग्राम मंगावली की ढाई साल की बच्ची सृष्टि के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए 4 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। सीएम द्वारा स्वीकृत राशि 4 लाख का स्वीकृति पत्र सीहोर विधायक सुदेश राय ने सृष्टि के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सौंपा। विधायक सुदेश राय ने सृष्टि के दुखद निधन पर शोक संवेदना करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ है। इस अवसर पर एसडीएम अमन मिश्रा ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन हमेशा उनके साथ रहेगा। गौरतलब है कि ग्राम मंगावली में 6 जून को ढाई साल की नन्हीं बच्ची सृष्टि घर के पास खेलते समय बोर में गिर गई। प्रशासन ने लगातार 52 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सृष्टि को बोेर से बाहर निकाला।
मुस्लिम महासंघ ने अर्पित की पुष्पांजलि-
सीहोर के तहसील चौराहे पर सृष्टि के फोटो के समक्ष मुस्लिम महासंघ ने पुष्पांजलि देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद श्रद्धा के साथ राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीवन नदी पहुंचकर फूलों का विसर्जन किया। शहर के नजदीक स्थित गांव मंगावली में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरकर मृत्यु को प्राप्त हुई नन्नी बच्ची सृष्टि और बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में दिवंगत हुए 300 से अधिक मुसाफिरों को राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री खान ने कहा कि ग्राम मंगावली में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरे घटनाक्रम पर स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नजर रख रहे थे और पूरा जिला प्रशासन, भारतीय सेना भी बच्ची को बचाने में जुटी हुई थी, लेकिन ढाई साल की सृष्टि को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि सूखे बोरिंग को इस प्रकार खुला छोड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। पुष्पांजलि कार्यक्रम में सेवा यादव, अजहर बाबा, कैलाश यादव, जहीर भाई, ओमप्रकाश राठौर, बबलू, मोहम्मद शरीफ, शकीला बाजी, रुकमणी बाई, पार्वती बाई, सुंदर बाई, मोहनलाल, दिलीप सिंह आदि कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। विधायक सुदेश राय ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी तथा एसपी मयंक अवस्थी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।