News

Tata sky लाया OTT वाला धांसू प्लान

नई दिल्ली। Tata Sky भारत में सबसे लोकप्रिय DTH सर्विस प्रोवाइडर में से एक है। अपने आप को सबसे टॉप पर बरकरार रखने के लिए कंपनी अपने यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स और कई नई चीजें प्रदान करती रहती है है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के साथ Tata Sky ने अपना Binge+ Set-Top Box लॉन्च किया है जो यूजर्स को इंटरनेट का इस्तेमाल करके 10 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म से कंटेंट स्ट्रीम करने की मंजूरी देता है।

क्या है कीमत:

कीमत की बात की जाए तो Tata Sky Binge+ सेट-टॉप बॉक्स की कीमत नए यूजर्स के लिए 2,499 रुपये है। वहीं, मौजूदा Binge+ सेट-टॉप बॉक्स यूजर्स को सिर्फ 1,999 रुपये में दूसरा स्मार्ट बॉक्स प्राप्त हो सकता है। वर्तमान में लिमिटेड टाइम ऑफर की पेशकश के तहत Tata Sky अपने ग्राहकों को Binge+ Set-Top Box फ्री में प्रदान कर रहा है। यह ऑफर सिर्फ दिसंबर के आखिर तक ही लागू रहेगा। मगर Tata Sky इसे अगले साल तक आगे बढ़ा सकता है।

Tata Sky Binge+ सेट-टॉप बॉक्स फ्री में कैसे पाएं

Tata Sky वर्तमान में सभी मौजूदा यूजर्स को 1 साल के लिए एकमुश्त तरीके से 6 हजार रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज पाने के लिए अपना बिंज + सेट-टॉप बॉक्स फ्री में प्रदान कर रहा है। इसके अलावा DTH ऑपरेटर यूजर्स से कम से कम 500 रुपये की मंथली बर्न रेट जनरेट करना चाहता है। यूजर्स Tata Sky मोबाइल ऐप या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए से सीधे रिचार्ज करते हुए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। सेट-टॉप बॉक्स के अलावा कंपनी ग्राहकों को Tata Sky Binge और Amazon Prime Video का 1 माह का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करेगी।

Tata Sky Binge एक बंडल सब्सक्रिप्शन पैक को प्रदान करता है, जिसमें SonyLIV, Disney+ Hotstar, CuriosityStream, Voot Select, ZEE5, EpicON, Voot Kids, Eros Now, Hungama Play, SunNXT, Docybay, Hungama Play, और ShemarooMe का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। Tata Sky ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कहा है की Binge+ STB यूजर्स को एक बेहतरीन अनुभव पाने के लिए अधिकतम 4 Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ एक स्थिर इंटरनेट कनेक्शन कंफर्म करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Suvikõrvitsa purki Võitle hallitusega: kuidas hoida toit värskelt pakendatuna Meetod, mis päästab teie Kemikaalivaba ja vaevatu: Üksik pennine Chia seemned: kasulikud südamele, kuid Täiusliku pirukatäidise saladus: ploomide Eesti kogenud aednikud jagavad mulla Mahlane ja taskukohane: noorte kapsa retsept lihale Kiired retseptid: heeringa ja heeringavarrega suupisted Kuidas kiiresti puhastada sõrmi kartuli- ja marjamahlast: kätte on 2025. aasta kuukalendri järgi punapeedi 6 lihtsat elustiili muutust, mis aitavad Maitsevad kotletid mõne grivna