थाना पार्वती पुलिस ने अपहर्ता तथा नाबालिग बच्चों को किया परिजनों के हवाले

सीहोर। सीहोर जिला पुलिस द्वारा अपहर्ता एवं नाबालिग बच्चों को खोजने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब पार्वती पुलिस द्वारा भी अपहर्ता एवं नाबालिक बच्चों को खोजकर परिजनों को सौंपा गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में सीहोर जिला पुलिस द्वारा अपहंत एवं नाबालिक बच्चों को खोजा जा रहा है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में अपहरण के प्रकरणों में अपहर्ता की तलाश के लिए दिशा-निर्देश दिए गए थे। दिनांक 13 अप्रैल 2023 को ग्राम पगारिया राम निवासी फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी पत्नी तथा नाबालिग बच्चा एवं बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। इस मामले को पार्वती पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा कार्रवाई में अपहर्ता तथा नाबालिग बच्चों की तलाश जारी की गई तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदेही के संबंध में तलाश जारी की गई। इसमें पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद थाना प्रभारी पार्वती द्वारा अपहर्ता की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई। इसमें अपहर्ता के पटेल नगर देवास में रहने की सूचना प्राप्त होने पर टीम को तत्काल पटेल नगर देवास रवाना किया गया। जिनके द्वारा अपहर्ता एवं नाबालिग बच्चों को पटेल नगर देवास से बरामद कर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श, सउनि अशोक श्रीवास्तव, जगदीश, रितु एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version