नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के एक निजी स्कूल में बच्चे की पूरी क्लास से थप्पड पडवाने का मामला पूरे देश में गूंज गया है।एक वीडियो में महिला टीचर एक मुस्लिम बच्चे को क्लास में खड़ा कर दूसरे बच्चों से थप्पड़ लगवा रही है। तृप्ती त्यागी नाम की यह शिक्षिका असल में उस स्कूल की प्रिंसिपल है। वीडियो में वह किसी से बात करती दिख रही हैं। कई आपत्तिजनक शब्द भी बोल रही हैं। वीडियो में अपशब्द भी सुनाई देते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि इससे राजनीति में भी भूचाल ला दिया है।
आखिर क्या है मामला
मुजफ्फरनगर के नेहा पब्लिक स्कूल के बताए जा रहे वीडियो में एक मुस्लिम बच्चे को पूरी क्लास के बच्चे बारी बारी से थप्पड मारते दिख रहे हैं। घटना 24 अगस्त की है। यहां शिक्षिका तृत्ती त्यागी अपशब्द भी बोलते नजर आ रही हैं। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि बच्चे के होमवर्क नहीं करके लाने पर सजा दी थी, इसमें हिन्दू—मुस्लिम जैसा कोई मामला नहीं है। इधर वीडियो में दिख रहे बच्चे के पिता ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि ‘मेरा बेटा 7 साल का है। शिक्षिका ने छात्रों से मेरे बच्चे को बार-बार पिटवाया। मेरे भतीजे ने वीडियो बनाया, वह किसी काम से स्कूल गया था। मेरे बच्चे को एक-दो घंटे तक प्रताड़ित किया। वह डरा हुआ है। यह कोई हिंदू-मुस्लिम का मामला नहीं है। हम चाहते हैं कि कानून अपना काम करे।
राजनीति गरमाई
इधर मामला सामने आने के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। यहां देश के कई नेताओं ने इस तरह की स्थिति के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आडे हाथ लिया है।
असदुदृीन औवेसी: आल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि एक शिक्षिका द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे को पीटने को कहा जा रहा है। मुस्लिमों के प्रति अपमानजनक बातें कही जा रही हैं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर बुल्डोजर वाली कार्रवाई न करने पर सवाल उठाए। उन्होंने कार्रवाई न करने पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग और मानव अधिकार आयोग पर भी सवाल उठाए।
राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये भाजपा द्वारा फैलाया गया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने कोने में आग लगा रखी है।
प्रियंका गांधी: नफरत तरक्की की सबसे बडी दुश्मन है। हमें एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगा।
वरुण गांधी: ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया है।
स्वरा भास्कर: बच्चे के पिता से ये लिखवा लेना कि वे शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे, महज शिक्षिका को बचाने की कोशिश है। वीडियो प्रूफ है कि पॉक्सो आदि कानून के तहत संगीन जुर्म हुआ है।
कुमार विश्वास: हद है बदतमीजी की। ये महिला तो शिक्षिका के नाम पर कलंक है। लानत है ऐसी शिक्षिका पर जो नौनिहालों के मन में सांप्रदायिक सोच का बीजारोपण करती हो।