Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

3 मई को मुख्यमंत्री आएंगे, कलेक्टर ने जोनतला, नांदनेर, सियागहन एवं जैत में लिया तैयारियों का जायजा

- नांदनेर एवं जोनतला में 168 करोड़ रुपए के निर्माण एवं विकास कार्यों का होगा भूमि पूजन

सीहोर। आगामी तीन मई को बुधनी विकासखंड के ग्राम जोनतला, नांदनेर, सियागहन एवं जैत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शामिल होना प्रस्तावित है। नांदनेर एवं जोनतला में आयोजित कार्यक्रम में 168 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कार्यक्रम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व पूरी करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सांसद रमाकांत भार्गव ने संबंधित अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्हें सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से संपादन करें। कार्यक्रम में उन्होंने नागरिकों की बैठक व्यवस्था, पार्किंग, आगमन, निर्गम, बैरिकेटिंग, पेयजल, यातायात, विद्युत, शौचालय सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राधेश्याम बघेल, जनपद सीईओ देवेश सराठे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
नांदनेर में 127 करोड़ का होगा भूमि पूजन-
नांदनेर में 127 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 7 सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। नांदनेर में 121 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से ग्राम बकतरा भारकच्छ मार्ग से देहरी-बम्होरी-सोमलवाडा-नानभेट-नादनेर-खेरी-सिलगना-जोनतला-जैत-सरदारनगर-हथनोरा-सुडानिया बनेटा से शाहगंज मार्ग, एक करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से देहरी चौराहे से देहरी ग्राम मार्ग, एक करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से नांदनेर से नारायणपुर एप्रोच रोड, 72 लाख रुपए की लागत से नांदनेर माता मंदिर से ठीकरी, 51 लाख रुपए की लागत से बोरना से नारायणपुर एप्रोच रोड, 76 लाख रुपए की लागत से मंडी बकतरा से कन्याशाला मेन रोड तथा 57 लाख रुपए की लागत से बकतरा शाहगंज रोड से मंडी ग्राउंड रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा।
अनेक निर्माण एवं विकास कार्य का होगा भूमि पूजन-
जोनतला में 41 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 10 सड़कों, एक बाउंड्री वॉल एवं स्वागत द्वार निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। जोनतला में चार करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से जोनतला से बकतरा मार्ग का उन्नयन कार्य, 5 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से जोनतला खंडावर सुल्तान नगर मार्ग, एक करोड़ रुपए की लागत से आमोन बासगहन रोड से गादर पीएमजीएसवाय रोड, 4 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से मछवई से गोंदाखेडा मार्ग, 3 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से खबादा से खोहा मार्ग, एक करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से ईशरपुर एम-5 से होडा केनाल मार्ग, 3 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से मुरारी से होडा मार्ग, 2 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से सियागहन से कोशमी मार्ग, 5 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से सागपुर से खितवई मार्ग, एक करोड़ 15 लाख रूपए की लागत से नारायणपुर से बीसाखेडी प्लाट मार्ग, 2 करोड़ 98 लाख रूपए की लागत से बकतरा से कुटनासिर रोड तथा 4 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से बकतरा मेन रोड से पथरई मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा। इसी प्रकार 55 लाख रूपए की लागत से ग्राम सरदारनगर के खेल मैदान की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य तथा 8 लाख रूपए की लागत से ग्राम खैरी सिलगेना आमोन जोड़ में स्वागत द्वार का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Zašifrovaný obraz: Uvidí len malokto Mušite mať Nevyriešiteľná hádanka pre novoročnú náladu: Musíte nájsť hraciu Fascinujúca logická Úloha pre ľudí s extrémnym zrakom: Nájdite Kde je skutočný pes: náročná hádanka, ktorú vyriešite za