बारिश के मामले में गत वर्ष से पिछड़ा जिला, 3 इंच कम बारिश

सीहोर। मानसूनी सीजन ने इस वर्ष जिलेवासियों को चिंता में डाल दिया है। दरअसल, गत वर्ष तुलना में इस वर्ष अब तक की अवधि में तीन इंच कम बारिश हुई है। बीते कई दिनों से अच्छी बारिश पर ब्रेक लगा है, जिसकी वजह से गर्मी व उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं फसलों को भी पानी की जरुरत है। हालांकि मौसम विभाग ने आज जिले में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने आज के लिए जिले येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में 4 इंच बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून ट्रफ रेखा पश्चिमी-दक्षिणी हिस्से से गुजर रही है और बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) भी सक्रिय है। जिसकी वजह से आगामी दो-तीन दिन जिले में अच्छी बारिश हो सकती है।
शुरुआत में हुई अच्छी बारिश
बता दें मानसून की शुरुआत के साथ ही जिले में अच्छी बारिश का दौर बना हुआ था। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई 103 प्रतिशत बारिश की संभावनाओं को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि इस वर्ष जिले में अच्छी बारिश होगी। अनुमान के मुताबिक शुरुआत में जिले में अच्छी बारिश भी हो रही थी, लेकिन अब बीते 20 दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है। बारिश के मामले में जिला गत वर्ष की तुलना में पिछड़ गया है। गत वर्ष इस अवधि तक 31 इंच बारिश हुई थी, जबकि वर्तमान में 28 इंच ही बारिश हो सकी है।
पूर्ण बारिश की कामना के यज्ञ हवन जारी
इधर बारिश की खेंच को लेकर अब आमजनों में चिंता बढऩे लगी है। यज्ञ-हवन पूजा पाठ का भी दौर शुरू हो गया है। इसी को लेकर आर्य समाज द्वारा आर्य समाज छावनी अध्यक्ष कमलेश आर्य के द्वारा निरंतर यज्ञ हवन का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को स्थानीय कोतवाली चौराहे स्थित कार्यालय पर यज्ञ हवन कर ईश्वर से पूर्ण बरसात एवं जनमानस की सुखसमृद्धि के लिये कामना की गई। श्री आर्य ने बताया कि जब तक पूर्ण बारिश नही हो जाती तब निरंतर यज्ञ हवन का आयोजन जारी रहेगा।