Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बस के ड्राईवर को आया अटैक 

रोजगार सहायक की सूझ-बूझ से बची महिलाओं की जान, सीपीआर देकर बचान ड्राईवर की जान

सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल में आयोजित सभा में सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील से जा रही बस के ड्राईवर को अचानक से हार्टअटैक आ गया। इस दौरान बस भी अनियंत्रित हो गई, लेकिन ड्राईवर के पास बस में बैठे ग्राम पंचायत जमोनिया के रोजगार सहायक अमित शर्मा की सूझ-बूझ एवं तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। रोजगार सहायक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए पहले तो बस को नियंत्रित किया एवं इसके बाद ड्राईवर को सीपीआर भी दिया। इससे डाईवर सहित बस में सवार 40 से अधिक महिलाओं की जान भी बच गई।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भैरूंदा तहसील की ग्राम पंचायत जमोनिया से एक स्कूल बस क्रमांक एमपी37पी0219 से गांव की महिलाओं को भोपाल ले जाया जा रहा था। इस दौरान भोपाल के विद्यानगर में बस ड्राइवर संदीप को अचानक से दिल का दौरा पड़ गया और उसके हाथों से स्टीयरिंग छूट गया एवं बस अनियंत्रित हो गई। दिल का दौरा पड़ने से ड्राईवर संदीप ड्राईवर सीट पर ही गिर गया। बस अनियंत्रित होते देख वहां बैठे रोजगार सहायक अमित शर्मा ने सूझ-बूझ दिखाते हुए पहले तो बस को नियंत्रित किया एवं ड्राईवर को सीपीआर भी दिया। इसके बाद ड्राईवर संदीप को भोपाल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका ईलाज किया जा रहा है।
एसडीएम ने दी 25 हजार की राहत राशि-
भैरूंदा तहसील से करीब 150 बसों से 6 हजार से ज्यादा महिलाओं को भोपाल ले जाया गया। इस दौरान बस नंबर 146 जमोनिया से रवाना हुई। इसमें 40 से अधिक महिलाओं के अलावा सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम कोटवार भी बस से भोपाल के लिए रवाना हुए। इस दौरान भोपाल में यह हादसा हो गया। इसकी जानकारी सीहोर जिला कलेक्टर बालागुरू के को भी मिली। उन्होंने भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को निर्देशित किया। इसके बाद एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने भी तत्परता दिखाते हुए स्थिति का पता लगाया एवं तहसीलदार सौरभ शर्मा सहित राजस्व अमले को तुरंत मौके पर रवाना किया। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बस के ड्राईवर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया एवं उसे तुरंत 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि भी भेजी।
5 मिनिट की देरी होती तो चली जाती ड्राईवर की जान-
बस ड्राईवर संदीप को दिल का दौरा पड़ा। इस दौरान वहां मौजूद रोजगार सहायक सहित अन्य लोगोें ने उसे सीपीआर दिया और इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि यदि 5 मिनिट की देरी और हो जाती तो बस ड्राईवर को बचा पाना बेहद मुश्किल होता। एमडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि बस ड्राईवर को हार्टअटैक आया। इसके बाद कलेक्टर महोदय के निर्देश पर तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं आर्थिक सहायता भी दी। तहसीलदार सौरभ शर्मा ने बताया कि राजस्व अमले की ड्यूटी भोपाल में लगाई गई थी, इसी दौरान ड्राईवर को हार्टअटैक की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Užitečné tipy a triky na každý den, chutné recepty a užitečné články o zahradničení - to všechno naleznete na našem webu. Buďte inspirativní a objevte skrytý potenciál své zahrady s našimi informacemi a návody. Buďte sebou, buďte kreativní a buďte zdraví s našimi praktickými tipy pro každodenní život! 6 způsobů, Kolik minut denně chodit, abyste si udrželi zdravé srdce: Jak odstranit škrábance na skle doma Jak se rychle zbavit moučnícky pomocí lidových prostředků: Pohanka bude vždy křehká: Tady je Magnetické bouře 18. Chcete-li zjistit nejlepší triky a recepty pro domácí vaření, zahradničení a životní styl, jste na správném místě! Naše stránka je plná užitečných článků a návodů, které vám pomohou vytvořit zdravý a pohodlný životní styl. Navštivte nás pravidelně pro nové tipy a triky pro vaši kuchyni, zahradu a každodenní život.