
सीहोर। ब्रम्हपुरी कॉलोनी निवासी एक परिवार बेटी के विवाह में पास के ही मैरिज गार्डन में व्यस्त था। इस दौरान चोर कार से आए और सूने आवास पर धावा बोलकर 14 लाख रुपए के नकदी और गहने चोरी कर ले गए। चोरी का पता उस समय लगा, जब परिजन घर लौटे तो उनकी आंखें फटी रह गई। घर की खिड़की और अलमारियां खुली थीं एवं कीमती सामान गायब था। चोरों रात में एक अन्य स्थान से भी चोरी कर ले गए। इधर जिले की शाहगंज थाना पुलिस ने एक चोरी के मामले का खुलासा करके दो आरोपियों को पकड़ा है एवं उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।
राज्य सहकारी विपणन संघ के कार्यालय में भी चोरी-
इधर अज्ञात चोरों ने ब्रम्हपुरी में चोरी की घटना के साथ ही मुरली रोड स्थित राज्य सहकारी विपणन संघ के कार्यालय में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर स्विफ्ट कार से आए थे और भवन के पहले तल पर स्थित कार्यालय का ताला तोड़ा। तीन अलमारियों के ताले तोड़े। वहां से एक क्विंटल से ज्यादा वजनी तिजोरी और एलईडी टीवी उठा ले गए। अलमारियों में सिर्फ कागजात बताए गए हैं, वहीं तिजोरी में 10 से 12 हजार रुपए थे। चोरों की कार अमेजन कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद होना बताया गया है। फुटेज में चोर भोपाल नाके की ओर से आते और मुरली अंडरब्रिज से मंडी की ओर जाते दिखे। सूचना पर मंडी थाना प्रभारी मायासिंह ने मौका मुआयना किया। दोनों वारदातों में चोरों की कार एक जैसी दिखी। कार की नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई। पुलिस को शक है कि दोनों चोरियां एक ही गिरोह ने की है। कोतवाली और मंडी थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू कर चोरों की तलाश तेज कर दी है।
शाहगंज पुलिस ने चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया-