शादी समारोह में व्यस्त था परिवार, चोर आए और ले उड़े 14 लाख नकदी व गहने
- थाना शाहगंज पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

सीहोर। ब्रम्हपुरी कॉलोनी निवासी एक परिवार बेटी के विवाह में पास के ही मैरिज गार्डन में व्यस्त था। इस दौरान चोर कार से आए और सूने आवास पर धावा बोलकर 14 लाख रुपए के नकदी और गहने चोरी कर ले गए। चोरी का पता उस समय लगा, जब परिजन घर लौटे तो उनकी आंखें फटी रह गई। घर की खिड़की और अलमारियां खुली थीं एवं कीमती सामान गायब था। चोरों रात में एक अन्य स्थान से भी चोरी कर ले गए। इधर जिले की शाहगंज थाना पुलिस ने एक चोरी के मामले का खुलासा करके दो आरोपियों को पकड़ा है एवं उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार सतीश राय ब्रम्हपुरी कॉलोनी में निवास करते हैं। उनकी बेटी की शादी पास के मैरिज गार्डन में थी। पूरा परिवार वहीं था। इसी दौरान रात में कुछ सदस्य घर लौटे तो दरवाजे पर ताला लगा मिला। ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां खुली थीं। कीमती सामान और नकदी गायब थी। घर के पिछले हिस्से की खिडक़ी खुली मिली। आशंका है कि चोर इसी रास्ते से अंदर घुसे। सतीश राय ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना बुधवार-गुरुवार रात की है। बताया जाता है कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो फुटेज में दो से तीन लोग कार से उतरकर बाउंड्री कूदते नजर आए। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। सतीश राय ने बताया कि लाखों की नकदी और जेवर चोरी हुए हैं। पुलिस ने 14 लाख की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली पुलिस मामले में चोरों की पड़ताल कर रही है।
राज्य सहकारी विपणन संघ के कार्यालय में भी चोरी-
इधर अज्ञात चोरों ने ब्रम्हपुरी में चोरी की घटना के साथ ही मुरली रोड स्थित राज्य सहकारी विपणन संघ के कार्यालय में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर स्विफ्ट कार से आए थे और भवन के पहले तल पर स्थित कार्यालय का ताला तोड़ा। तीन अलमारियों के ताले तोड़े। वहां से एक क्विंटल से ज्यादा वजनी तिजोरी और एलईडी टीवी उठा ले गए। अलमारियों में सिर्फ कागजात बताए गए हैं, वहीं तिजोरी में 10 से 12 हजार रुपए थे। चोरों की कार अमेजन कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद होना बताया गया है। फुटेज में चोर भोपाल नाके की ओर से आते और मुरली अंडरब्रिज से मंडी की ओर जाते दिखे। सूचना पर मंडी थाना प्रभारी मायासिंह ने मौका मुआयना किया। दोनों वारदातों में चोरों की कार एक जैसी दिखी। कार की नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई। पुलिस को शक है कि दोनों चोरियां एक ही गिरोह ने की है। कोतवाली और मंडी थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू कर चोरों की तलाश तेज कर दी है।
शाहगंज पुलिस ने चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया-
सीहोर जिले की शाहगंज थाना पुलिस ने एक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी का माल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को फरियादी बालाराम कीर पिता घासीराम कीर डिप्टी रेंजर वन परिक्षेत्र सहायक शाहगंज ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी मूवमेंट के संबंध में समनापुर बीट के कक्ष क्र. 669 शाहगंज में दो कैमरे वन सुरक्षा श्रमिक रामनाथ चैक करने गए तो वन्य प्राणी मूवमेंट के लिए लगाए गए कैमरे अपने स्थान पर नहीं थे। इनको कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। दोनों कैमरों की कीमत करीब 40 हजार रूपए है। रिपोर्ट पर थाना शाहगंज में अपराध क्र. 126/25 धारा 303(3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त प्रकरण में विवेचना में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वन विभाग के चोरी गए कैमरे अनिल सरेयाम व सुनील चौहान निवासी खोहा द्वारा चुराया गया है। मुखबिर सूचना पर तस्दीक हेतु अनिल सरेयाम व सुनील चौहान निवासी खोहा से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों से चोरी गए 2 कैमरे कीमत 40 हजार रुपए जप्त किए गए हैं।