सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ गांव चंदेरी के किसान तिरंगा यात्रा लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले प्याज के व्यापारी केे खिलाफ शिकायत की। किसानों ने शिकायत में कहा कि भोेपाल के प्याज व्यापारी अक्षय वर्मा नेे क्षेत्र के किसानों से करीब 8 लाख रूपए की प्याज खरीदी थी और इसके बदले में चैक दिए थे, लेकिन जब किसानों ने चैक बैंक में लगाए तोे वे बाउंस होे गए। अब किसानों ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेेश गर्ग कोे शिकायत करकेे न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार चंदेरी गांव के किसान समाजसेवी व कृषक एमएस मेेवाड़ा के नेतृत्व में एकत्रित होकर हाथोें में तिरंगा लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे। यहां पर किसानों ने पहले तोे पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। इसके बाद एक शिकायती आवेदन भी दिया, जिसमें कहा गया कि चंदेरी सहित आसपास के सैकड़ोें किसानोें सेे भोपाल केे व्यापारी अक्षय वर्मा नेे प्याज खरीदी थी। वह पहले भी किसानों से प्याज खरीदता रहा है, इसकेे कारण किसानोें ने उस पर विश्वास कर लिया। व्यापारी अक्षय वर्मा नेे सभी किसानों को चैक दिए, लेकिन जब किसान ये चैक लेकर बैैंक पहुंचेे तोे पता चला कि सभी के चैक बाउंस होे गए हैैं।
राज्यपाल को भी की शिकायत-
चंदेरी के किसानों ने भोपाल जाकर राज्यपाल एवं मुुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौैंपकर किसानों की राशि दिलाने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस संबंध में सीहोर केे वरिष्ठ अधिकारियों कोे भी निर्देेश दिए गए हैैं कि वेे किसानों की समस्या का निराकरण कराएं। इसकेे अलावा ग्राम चंदेरी के किसानों ने बिजली कार्यालय पहुंचकर भी शिकायत दर्ज कराई हैै कि बिलकिसगंज विद्युत मंडल द्वारा गरीब ग्रामीणों पर कृषि पंप विद्युत चोरी के झुठे मुकदमें बनाए गए हैं। इस दौरान विद्युत मंडल के कर्मचारियोें की शिकायत भी दर्ज कराई। अधीक्षण यंत्री ने इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मांगीलाल मेवाड़ा, गोपाल सिंह, शेरसिंह, कारण सिंह, फूल सिंह, नारायण सिंह, प्रहलाद सिंह, अनूप सिंह, संतोष, प्रेम सिंह, रतन सिंह, श्यामलाल सहित ग्राम चंदेरी के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।