
सीहोर. जिले के प्रसिद्ध तीर्थ मां बिजासन धाम सलकनपुर में ऊपर बनी दुकानों में लगी आग के बाद अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। आग की लपटों के बीच में यहां से राजनीति की लौ निकली है। दरअसल आग के बाद कांग्रेस ने सलकनपुर मंदिर समिति एवं यहां की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाया है। बुधनी विधानसभा के कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के सह प्रभारी विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने कहा है कि सलकनपुर में देवी लोक का कार्य चल रहा है। करोड़ों रूपए के यहां पर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, करोड़ों रूपए का दान मंदिर समिति के पास आता है, लेकिन यहां पर
बुधनी विधानसभा के गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब-
कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने शराब को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की बातें कर रहे हैं। इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नर्मदा किनारे बसे गांवों से शराबबंदी की बात कही थी, लेकिन आज तक उन गांवों में शराबबंदी नहीं हो सकी है। ऐसे में अब धार्मिक स्थलों से शराबबंदी की बातें हो रही हैं, लेकिन यह कितनी कारगर होगी यह तो वक्त पर ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में अवैध षराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही हैै। युवा पीढ़ी को पूरी तरह से नषे में धकेला जा रहा है। अवैध षराब के साथ ही गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री भी की जा रही है। विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि सरकार युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। शराबबंदी पूरी तरह से होनी चाहिए।