Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

सलकनपुर की ’आग’ से निकली राजनीति की ’लौ’, कांग्रेस ने उठाए सवाल, अध्यक्ष बोले करेंगे व्यवस्थाएं…

सीहोर. जिले के प्रसिद्ध तीर्थ मां बिजासन धाम सलकनपुर में ऊपर बनी दुकानों में लगी आग के बाद अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। आग की लपटों के बीच में यहां से राजनीति की लौ निकली है। दरअसल आग के बाद कांग्रेस ने सलकनपुर मंदिर समिति एवं यहां की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाया है। बुधनी विधानसभा के कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के सह प्रभारी विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने कहा है कि सलकनपुर में देवी लोक का कार्य चल रहा है। करोड़ों रूपए के यहां पर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, करोड़ों रूपए का दान मंदिर समिति के पास आता है, लेकिन यहां पर पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं जुटाई जा रही हैं। विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा है कि मंदिर समिति को यहां पर फायर बिग्रेड की गाड़ी की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके। यदि ऐसी स्थिति उस समय बनती, जब यहां पर भीड़ होती तो कैसे काम चलता। उन्होंने कहा कि मंदिर में चोरी की घटना हो जाती है, मंदिर की सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे चालू नहीं हैं, यहां पर लगभग हर वर्ष आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। श्रद्धालुओं को ऊपर पानी नहीं मिल पाता है। इतना सब होने के बावजूद भी यहां के जिम्मेदार व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते व्यवस्थाएं नहीं जुटाई गई तो कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। इधर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने कहा है कि मंदिर समिति लगातार बेहतर व्यवस्थाओं को जुटाने का प्रयास कर रही है। हम आगामी कार्ययोजनाएं तैयार कर रहे हैं, जिनमें यहां के लिए फायर बिग्रेड सहित अन्य व्यवस्थाओं को जुटाया जाएगा। हमारी कोशिश है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हों।
बुधनी विधानसभा के गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब-
कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने शराब को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की बातें कर रहे हैं। इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नर्मदा किनारे बसे गांवों से शराबबंदी की बात कही थी, लेकिन आज तक उन गांवों में शराबबंदी नहीं हो सकी है। ऐसे में अब धार्मिक स्थलों से शराबबंदी की बातें हो रही हैं, लेकिन यह कितनी कारगर होगी यह तो वक्त पर ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में अवैध षराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही हैै। युवा पीढ़ी को पूरी तरह से नषे में धकेला जा रहा है। अवैध षराब के साथ ही गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री भी की जा रही है। विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि सरकार युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। शराबबंदी पूरी तरह से होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button