Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

शादी-पार्टी सहित अन्य आयोजन वालों की मौज-मस्ती ने छीना विद्यार्थियों एवं आम लोगों का सुख-चैन

- स्कूलों में बोर्ड एवं लोकल परीक्षाएं शुरू, लेकिन कम नहीं हो रही डीजों की आवाज, कान फोड़ू बजते डीजे और सड़कों पर जाम की स्थिति से आमजन परेशान

सीहोर। शादी, पार्टी सहित अन्य आयोजनों में बजते कान फोड़ू डीजे और इसके कारण आए दिन सड़कों पर लगते जाम से जहां आमजन परेशान हैं, वहीं विद्यार्थियों का भी सुख-चैन छिन गया है। सीहोर नगर सहित जिले के भैरूंदा, रेहटी, बुधनी, आष्टा सहित अन्य शहरों की सड़कों पर हर दिन कोई न कोई कार्यक्रम के चलते तेज आवाज में डीजे बजते हुए सुनाई देते हैं। इसके साथ ही सड़कों पर बेतरतीब चलते हुए सड़क भी जाम कर दी जाती है। ऐसे में यहां से निकलने वाले एवं आसपास के लोगों को परेशानियां आती हैं। तेज आवाज में बजते डीजे सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बन रहे हैं। इसके कारण दिल के मरीजों को जान का खतरा भी है। आम व्यक्ति भी इस आवाज से दहल रहा है। इस समय स्कूलों में बोर्ड एवं लोकल परीक्षाएं भी शुरू हो गईं हैं। ऐसे में तेज आवाज में बजने वाले डीजों पर कार्रवाई बेहद जरूरी है।
रेहटी में हनुमान चौक पर बुरी स्थिति-
सीहोर जिले के रेहटी नगर में हनुमान चौक की स्थिति बेहद गंभीर है। यहां पर हनुमान मंदिर में शीतला माता का मंदिर भी है। इस समय यहां पर हर दिन दो-तीन परिवार माता पूजन एवं शादी के बाद नव युगल जोड़े को लेकर हनुमान मंदिर पहुंच रहे हैं। माता पूजन के लिए लोग तेज आवाज में डीजे बजाते हुए यहां पर पहुंचते हैं। ऐसे में यहां रहने वाले लोग बेहद परेशान है। वे अपने घरों में ही सुख-चैन से नहीं रह पा रहे हैं। कई बार तो लोगों ने डीजे वालों को भी कहा कि वे थोड़ी धीरे आवाज में अपना डीजे चलाएं, लेकिन आयोजक ऐसा करने नहीं देते हैं। कान फोड़ू डीजे के कारण आसपास के लोग कई परेशानियों के बीच में रहने को मजबूर हैं। इन आयोजनों के कारण आए दिन सड़कों पर जाम भी लग रहा है। इसी तरह नगर एवं आसपास बने मैरिज गार्डनों के कारण भी लोग परेशान हैं। रेहटी में रहवासी इलाके में मैरिज गार्डन संचालित किए जा रहे हैं। यहां पर पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है। इसके कारण यहां पर होने वाले कार्यक्रमों में लोग सड़कों पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। इससे यहां से निकलने वाले लोग परेशान होते हैं। इन मैरिज गार्डनों के आसपास रहने वाले बच्चे भी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।
सीहोर-भैरूंदा में शादी गार्डन बन रहे परेशानी का कारण-
सीहोर नगर सहित जिले के भैरूंदा में भी इस समय शादियों की होड़ लगी हुई है। यहां पर शादियों के कारण हर मैरिज गार्डन इस समय बुक है। एक-एक दिन में कई शादियां हो रही हैं। ज्यादातर मैरिज गार्डन मुख्य मार्ग पर बने हुए हैं। इनमें से ज्यादातर नियमों को ताक पर रखकर संचालित किए जा रहे हैं। इन मैरिज गार्डनों में न तो पार्किंग है और न ही इन्हें इसकी अनुमति है, लेकिन फिर भी धड़ल्ले से सभी संचालित किए जा रहे हैं। इसी तरह इन मैरिज गार्डनों में तय समय के बाद तक भी तेज आवाज में डीजे बजाए जा रहे हैं। भैरूंदा में तो मुख्य सड़क मार्ग पर ही ज्यादातर मैरिज गार्डन है। यहां पर शादियां होने के कारण वाहनों को भी निकलने में परेशानियां होती हैं, वहीं कई बार दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है।
नियम तय, लेकिन नहीं हो रहा इन पर अमल-
डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहला आदेश लाउड स्पीकर एवं डीजे वालों को लेकर ही किया था। उस दौरान प्रदेशभर में शासन-प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सभी मंदिरों, मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटवाए गए थे। शादियों सहित अन्य धार्मिक आयोजनों में भी इन्हें प्रतिबंधित किया गया था, लेकिन बाद में फिर से नियमों को ताक पर रखकर सब कुछ संचालित होने लगे। हालांकि इनको संचालित करने के नियम तय किए गए थे कि रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाए जाएंगे। तय मापदंड के अनुसार ही डीजे बजाए जाएंगे, लेकिन यह नियम सिर्फ कागजों में ही है।
एसपी ने दिए अफसरों को निर्देश-
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने वर्चुअल बैठक लेकर सभी एसडीओपी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मैरिज गार्डन एवं डीजे संचालकों की बैठक लें। नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करें। इसके बाद बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा ने तहसीलदार बुधनी सौरभ शर्मा, थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के साथ बुधनी के डीजे संचालकों एवं मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक ली। सभी को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय रात्रि 10 बजे तक ही तय मापदंडों में डीजे चलाएं। उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button