Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

इस हाईवे की सौगात से बदलेगी क्षेत्र की तस्वीर, जानिए कौन सा यह महत्वपूर्ण हाईवे

सुमित शर्मा, सीहोर
9425665690
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बुधनी विधानसभा से विधायक शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्रित्वकाल में बुधनी से भैरूंदा (नसरूल्लागंज) तक करीब 47 किलोमीटर का नेशनल हाईवे स्वीकृत होने के बाद अब इसके बनने से इस क्षेत्र की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। इस हाईवे को अगले चरण मेें भैरूंदा से संदलपुर तक जोड़ा जाएगा। यहां पर इस हाईवे को इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा। फिलहाल तो बुधनी से भैरूंदा तक इसका काम चल रहा है। बुधनी से भैरूंदा तक इस नेशनल हाईवे 146बी को करीब 148.5 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। इस हाईवे के बनने से इस क्षेत्र की तस्वीर बदलती नजर आने लगी है। इस हाईवे को बनाने वाली एजेंसी एवं ठेकेदार द्वारा कार्य की गति तेज की जा रही है, ताकि तय समय-सीमा में काम पूरा किया जा सके। हालांकि इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है कि तय समय-सीमा में यह काम पूरा हो पाएगा। बुधनी से लेकर भैरूंदा तक अलग-अलग जगह पर इस हाईवे पर काम चल रहा है। कोलार नदी पर भी पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है।
यहां बनेंगे पांच बायपास –
इस नेशनल हाईवे पर बुधनी से लेकर भैरूंदा तक पांच बायपास भी बनाए जा रहे हैं। इन बायपास पर भी काम तेज गति से किया जा रहा है। पहला बायपास रोड देवगांव पर बनाया जा रहा है। यहां पर 1.9 किमी का बायपास बनाया जा रहा है। दूसरा बायपास बायां में 2.3 किलोमीटर का बनाया जा रहा है। तीसरा बायपास रेहटी-सलकनपुर 12.4 किलोमीटर का बनाया जा रहा है। चौथा बायपास सतराना में करीब 1200 मीटर का एवं पांचवा बायपास भैरूंदा 7.22 किलोमीटर का बनाया जा रहा है। इसी तरह कोलार नदी पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
हाईवे से बढ़े जमीनों के दाम-
इस नेशनल हाईवे से यहां की जमीनों के दाम अच्छे खासे बढ़ गए हैं। बुधनी से भैरूंदा एवं भैरूंदा से संदलपुर तक बनने वाले इस नेशनल हाईवे से इंदौर से जबलपुर के लिए सीधी कनेक्टीविटी हो जाएगी। इस नेशनल हाईवे के कारण यहां पर उद्योगों को भी पंख लगेंगे। आगामी दिनों में रेलवे लाइन का काम भी शुरू होने वाला है। ऐसे में इस क्षेत्र का भविष्य बेहद सुनहरा माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button