Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

फसल क्षति का सर्वे कराकर नुकसान की भरपाई की जाएगी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

- लाडली बहनों को 450 रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, 17 सितम्बर से भरवाए जाएंगे फॉर्म

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं और जनता ही मेरा परिवार है। मुझे हर व्यक्ति की चिंता है और मैं कैसे प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियां ला सकूं, इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहता हूँ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के अमलाहा में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाई चिंता न करें, जिन किसानों की फसल क्षति हुई है, उनका सर्वें कराकर बीमा कम्पनी और सरकार नुकसान की भरपाई करेगी। उन्होंने कहा कि पहले पानी की कमी से किसानों की फसल खराब हो जाती थी और किसानों की लागत तक नहीं निकल पाती थी। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में पाइपलाइन के माध्यम से नर्मदा का पानी पहुंचाया जा रहा है, जिससे किसान पर्याप्त मात्रा में खेतों में सिचाई कर सकें और फसल का उत्पादन अच्छा हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के जीवन में लाडली बहना योजना उजियारा बनकर आई है। आज मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से बहनें अपने साथ-साथ अपने बच्चों और परिवार की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि हर महीने पैसे आने से बहनों को घर के साथ ही समाज में भी सम्मान मिला है। लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए प्रति महीने मिलने वाली राशि को अब 1250 रूपए कर दिया गया है। हर लाडली बहना को 250 रूपए के मान से बढ़ाते हुए 3000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों की आंखों में कभी आंसू नही आने दूंगा। हर बहन की आमदानी दस हजार रूपए हो, इसके लिए मैं निरंतर काम कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा 6000 रूपए दिए जाते है, अब प्रदेश सरकार की ओर से भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 6000 रूपए की राशि प्रदान की जा रही है। इससे किसानों को प्रतिमाह 12000 रूपए की राशि मिल रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उन्हें पट्टा दिया जाएगा और उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे।

मध्यप्रदेश ने देश में बनाई अपनी अलग पहचान: नरेंद्र सिंह तोमर
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास के साथ-साथ लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतरीन कार्य हुआ है। श्री तोमर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, जिनकी सराहना सम्पूर्ण देश में हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास और जनकल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार की योजनाओं और मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है। कार्यक्रम में सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी तथा इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने भी संबोधित किया। इससे पहले जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत आष्टा विकासखंड के ग्राम मैना से हुई। आष्टा में भाजपा नेता वंशीलाल गुर्जर ने पत्रकारवार्ता की। इसके बाद सुबह बरसतेे पानी में जन आशीर्वाद यात्रा का रथ रवाना हुआ। इस दौरान जगह-जगह यात्रा की भव्य अगवानी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button