Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

कोचिंग जा रही छात्राओं से अश्लील हरकत, मनचले की सरेराह धुनाई के बाद पुलिस ने भेजा जेल

सीहोर। शहर के शुगर फैक्ट्री रोड पर शनिवार को उस वक्त हडक़ंप मच गया जब एक मनचले को छात्राओं के साथ अभद्रता करना भारी पड़ गया। छात्राओं पर गंदे कमेंट्स और अश्लील इशारे कर रहे आरोपी को राहगीरों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथों पकड़ लिया। लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा कि आरोपी की सरेराह जमकर पिटाई कर दी गई, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने आरोपी पर पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जमशेद नगर निवासी 27 वर्षीय शोएब पिता कमर अली शनिवार सुबह शुगर फैक्ट्री रोड पर खड़ा था। वहां से कोचिंग के लिए गुजर रही छात्राओं को देखकर वह अश्लील हरकतें और गंदे इशारे करने लगा। छात्राओं को असहज देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब उसे टोकने की कोशिश कीए तो आरोपी उनसे भी उलझ गया और विवाद करने लगा।
पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
इसी बीच मौके पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। आरोपी की करतूतों से आक्रोशित भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने पीडि़त छात्राओं की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शोएब के खिलाफ धारा 354 और पाक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया।
न्यायालय ने भेजा जेल
कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि छात्राओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button