Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

लापरवाही की कीमत! परमिट लेने के बाद भी आउटसोर्स कर्मचारी को लगा करंट, मौत

सीहोर। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक आउटसोर्स कर्मचारी को अपनी जान गंवानी पड़ी। यह दर्दनाक हादसा शनिवार को सीहोर जिले के खजुरिया बंगला में हुआ, जब लाइन सुधार का काम कर रहे 30 वर्षीय विजय कुमार की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि विजय ने काम शुरू करने से पहले विधिवत परमिट लेकर लाइन बंद करवाई थी, इसके बावजूद अचानक बिजली चालू कर दी गई। इसी लापरवाही ने उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भडक़ उठा। उन्होंने सीहोर-श्यामपुर मार्ग पर चांदबड़ गांव के पास चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। चक्काजाम के कारण सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। कई घंटों तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद, बिजली कंपनी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ही चक्काजाम समाप्त हुआ।

विधायक बोले- घटना की जांच कराएंगे, आर्थिक मदद भी दिलाएंगे
आउटसोर्स कर्मचारी विजय वर्मा को बिना सुरक्षा उपकरणों के विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने कैसे फॉल्ट सुधारने के निर्देश दिए इसकी पूरी जांच कराएंगे और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता भी दिलाएंगे। इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के हम साथ खड़े हैं। यह बात विधायक सुदेश राय ने जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम रूम के बाहर खंडवा से लाइनमैन विजय वर्मा का शव लेकर पहुंचे परिजनों और ग्रामीण के मध्य कही। शनिवार सुबह ग्राम खंडवा में बिजली के खंभे पर चढ़कर विद्युत सुधारीकरण का काम कर रहे आउटसोर्स लाइनमैन विजय वर्मा की अचानक करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामवासियों ने मृतक लाइनमैन विजय वर्मा के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से की है। खंडवा में अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से खंडवा गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button