Newsसीहोर

सार्वजनिक मार्ग को मुरम डालकर किया बंद, ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सीहोर। ग्राम अजमतनगर में कुछ लोगों के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, इन लोगों ने मेन रोड को कचरे के ढेर में तब्दील कर दिया था, हद तो तब हो गई जब इन लोगों ने गांव में जाने वाले मार्ग पर मुरम डालकर बंद कर दिया है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जनहित मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष खुमान सिंह गुर्जर का कहना है कि ग्राम में जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण गंदगी का अंबार लगा है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव में नियमित सफाई नहीं कराए जाने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं और नाले-नालियां जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार जिम्मेदार लोगों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन साफ-सफाई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। गांव में गंदगी पसरी होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं और संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। उक्त आरोप ग्राम अजमत नगर के ग्रामीणों ने लगाते हुए इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन में भी की थी। अब ग्रामीणों का कहना है कि आगामी दिनों में कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया जाएगा।
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोगों ने खुमान सिंह, विनय सिंह और जगन्नााथ के निवास के सामने से जाने वाले रास्ते पर गंदे पानी और गोबर और कचरे के ढेर लगा दिया है। इस गंदगी से क्षेत्र में बीमारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और दुर्गंध से लोग परेशान हैं। ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है। ग्रामीण खुमान सिंह गुर्जर ने बताया कि लाखन सिंह, हरि नारायण, मंगलेश, राजू, कल्लूराम और हरिलाल लोगों द्वारा शिकायत करने के बाद भी सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण लोगों को कचरे के ढेरों के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है, क्योंकि कचरे में पानी भर जाने से दुर्गंध आती रहती है। लंबे समय से सफाई नहीं कराए जाने के कारण नाले-नालियों की कचरे से अटे हुए है। नालियों में इतना कचरा भरा है कि पानी की निकासी नहीं हो पाती है और घरों का गंदा पानी रोड के ऊपर होकर बहता रहता है। एक तरफ तो प्रशासन स्वच्छता को लेकर जागरुकता चला रहा है और दूसरी तरफ कुछ लोगों की मनमानी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण खुमान सिंह का कहना है कि अब तक तीन बार इस संबंध में गांव के लोगों ने गंदगी करने वाले लोगों के खिलाफ ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया है, इसके बाद भी जिम्मेदारों ने रोड पर खुलेआम कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। गंदगी और कीचड़ के कारण रोड से गुजरने वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बीमारी का संक्रमण भी बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Proč jablka nejsou vhodná pro každého, komu Ekologický boj proti zubnímu plaku: Proč kyselina citronová překonává Okurkovat či neokurkovat zeleninu: Jak zacházet, když se