सीहोर के राय परिवार ने फिर पेश की मानवता की मिसाल
- दिव्यांग उमा को भेंट की 1.85 लाख की विशेष बाइक

सीहोर। शहर के जाने-माने समाजसेवी अखिलेश राय ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का परिचय दिया है। उन्होंने आर्थिक तंगी से जूझ रही दिव्यांग उमा चौरसिया को 1 लाख 85 हजार रुपये की एक विशेष बाइक भेंट कर उनके जीवन में खुशियां भर दी हैं। पैरों से चलने में असमर्थ उमाए कलेक्ट्रेट में टाइपिंग का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं।
यह जानकारी तब सामने आई जब उमा ने अपनी समस्या विधायक सुदेश राय और अरुणा राय से साझा की। उन्होंने सामाजिक न्याय और दिव्यांग कल्याण विभाग से भी मदद मांगी थी, लेकिन कहीं से कोई सहायता नहीं मिल पाई थी। जब राय परिवार को उमा की परेशानी के बारे में पता चलाए तो उन्होंने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया।
इंसानियत की राह पर राय परिवार
राय परिवार ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उमा को होंडा शोरूम बुलाया और उन्हें इंदौर से खास तौर पर मंगवाई गई दिव्यांगों के लिए उपयोगी बाइक भेंट की। इस विशेष बाइक को पाकर उमा की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। इस नेक काम के लिए दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद के सदस्यों और अन्य दिव्यांग संगठनों ने राय परिवार के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है। उनका मानना है कि राय परिवार ने न केवल उमा की मदद की है, बल्कि समाज में मानवता की एक नई मिसाल भी पेश की है।