
आष्टा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा हर वर्ग का ध्यान रखकर प्रदेश में विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश के हर नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं का सरलता से लाभ प्राप्त हो सकें, इसके लिए हमेशा मुख्यमंत्री प्रयत्नशील रहते हैं। इसी कड़ी में प्रदेश की हजारों-लाखों नागरिकों को कायाकल्प अभियान के तहत करोड़ों रूपयों की सौगात दी जा रही है। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष हेेमकुंवर मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में नगरपालिका द्वारा आयोजित कायाकल्प अभियान के सीधा प्रसारण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 413 नगरीय निकायों की सड़कों के कायाकल्प अभियान के तहत 750 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से स्वीकृत की है, जिसकी प्रथम किश्त 350 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से वितरित भी की गई। सीधा प्रसारण कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में आयोजित हुआ, जहां से मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से सीधा प्रसारण के माध्यम से संवाद भी स्थापित किया। विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने बताया कि जनसंख्या के आधार पर सड़कों के कायाकल्प के लिए राशि राज्य शासन से प्राप्त होगी, जिसमें 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों के लिए 25 करोड़, 2 से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले नगरों को 7 करोड़, 1 से 2 लाख तक की जनसंख्या पर 3 करोड़, 50 हजार से 1 लाख तक की जनसंख्या पर 2 करोड़ 50 लाख, 30 से 50 हजार तक की जनसंख्या पर 1 करोड़ 60 लाख, 20 से 30 हजार तक की जनसंख्या पर 1 करोड़ और 20 हजार से कम जनसंख्या वाले नगरों को 50 लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबाधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने यह भी जानकारी दी है कि निर्माण व विकास कार्यों की निगरानी के लिये राज्य संचालनालय और संभाग स्तरीय समिति का गठन किया गया है जो गुणवत्ता नियंत्रण के लिये कार्य करेगी, वहीं संभाग स्तरीय मोबाइल टेस्टिंग लेब की भी स्थापना की गई है। राज्य स्तरीय क्वालिटी मॉनीटर्स मनोनीत कर दिये गये हैं। साथ ही निकायों द्वारा प्रस्तुत सिटी रोड एक्शन प्लॉन को अनुमोदित कर दिया गया है। शहरों के जिन मार्गों में आवागमन अधिक होता है, उनका उन्नयन प्राथमिकता से किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के समस्त नागरिकों के सुखमय जीवन व्यतीत करने के लिए पूरी लगन व मेहनत से कार्य को अंजाम दे रही है। संवाद कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर कम्युनिटी हाल परिसर में एलसीडी के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को दिखाया गया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, हिउस अध्यक्ष कालू भट्ट, पार्षदगण डॉ. सलीम, नवाब खा, आरिस अली, तेजसिंह राठौर, विशाल चौरसिया, सीएमओ एनके पारसनिया, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री आदित्य तलनिकर, सिटी मिशन मैनेजर महेन्द्र पोसवाल, मनीष श्रीवास्तव, अनिरुद्ध नागर, अरुण श्रीवास्तव, गबू सोनी, मोहम्मद इसरार, अजय द्विवेदी, ममता भमुरे, नारायण सोलंकी, पार्वती शर्मा, जितेन्द्र बुदासा, विजय मेवाड़ा, सुशील पांचाल, कपिल पटले, आशीष बैरागी, राकेश विश्वकर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, अरुण विश्वकर्मा, प्रियंका शर्मा, रोहित कालेलकर, रोहित सोनी, श्रवण सोलंकी, आशीष शर्मा सहित हितग्राहीगण, नागरिकगण मौजूद थे। आभार भाजपा नेता विशाल चौरसिया द्वारा व्यक्त किया गया।