Newsआष्टाइछावरखेलजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

सीहोर में देखने को मिलेगा मड चैलेंज का रोमांच

प्रथम विधायक ट्राफी आॅफ रोड मड चैलेंज का अनोखा प्रदर्शन 18 को, कलाकार दिखाएंगे हैरतअंगेज स्टंट

सीहोर। इस बार सीहोर के युवाओं सहित नगरवासियों एवं आसपास के लोगों को मड चैलेंज का रोमांच देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि सीहोर में 18 सितंबर को प्रथम विधायक ट्राफी आॅफ रोड मड चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए तैयारियां चल रही है।
हमारे देश सहित शहर में स्टंट कलाकारों की कमी नहीं है। ऐसा ही हैरतअंगेज प्रदर्शन सीहोर शहर के न्यू क्रिसेंट रोड पहाड़ी चौपाल सागर के कीचड़, पानी और पहाड़ी रास्तों पर भी दिखेगा। यहां फोर-व्हीलर गाड़ी से स्टंट के साथ अपनी रफ्तार को काबू में कर लोगों को हैरत में डाल देने वाले इस जोश जुनून से भरे खेल को सीहोर के लोकप्रिय विधायक सुदेश राय के मार्गदर्शन में मड चैलेंज जीप रैली के नाम से आयोजित किया जा रहा है। सीहोर में हैरतअंगेज करतबों के आयोजन जीप मड चैलेंज रैली को रविवार दिनांक 18 सितंबर 2022 को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। रोमांच व स्टंट से भरे इस खेल प्रतियोगिता में रायसेन, भोपाल, इंदौर, सीहोर की लगभग 40 गाड़ियों के प्रतियोगी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में डीजल और पेट्रोल की अलग-अलग कैटगिरी रखी गई है। प्रतिभागियों के लिए 15 सितंबर 2022 से प्रवेश हेतु मुन्ना लाला के मोबाइल नंबर 9303112007, फेज पठान के मोबाइल नंबर 7869069162, मूजीब भाई के मोबाइल नंबर 9826014114 पर पंजीयन हेतु संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मुन्ना लाला, कप्तान हसीब खान कप्तान शादी हॉल भोपाल, फैज पठान, दानिश कुरेशी, पार्षद इरफान लाला, मजीद लाला, अनस पठान, डॉ. इरफान लाला हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला पंचायत सदस्य राजु राजपूत रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button