रेहटी जिला सहकारी बैंक में चोरी, किसान के जेब से निकाले 43 हजार रूपए

रेहटी। केंद्रीय जिला सहकारी बैंक सीहोर की शाखा रेहटी में एक चोरी का मामला सामने आया है। यहां पर एक किसान द्वारा बैंक से 93 हजार रूपए निकाले, लेकिन इसमें से 43 हजार रूपए गायब हो गए। इससे बैंक में हड़़कंप भी मच गया। बाद में पुलिस को बुलाकर सीसीटीव्ही भी दिखाए गए। इस मामले में रेहटी थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
जानकारी के अनुसार रेहटी स्थित जिला सहकारी बैंक सीहोर में तहसील के भड़कुल निवासी कृष्णगोपाल अपनी केसीसी के पैसे निकालने के लिए आए। इस दौरान उनका बेटा भी उनके साथ था। कृष्णगोपाल द्वारा बैंक से 93 हजार रूपए की राशि निकाली गई। इस दौरान उन्होंने 50 हजार की एक गड्डी अपनी जेब में रखी ली औैर बाकी के 43 हजार रूपए दूसरी जेब में रखे। लेकिन थोड़ी देर बाद जब उन्होंने अपनी जेब देखी तो उसमें 43 हजार रूपए गायब मिले। इसके बाद उन्होंने शाखा में जाकर बैंक प्रबंधक श्रीकिशन डाबरिया से संपर्क किया। इसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया। बैंक में मौजूद अन्य दूसरे ग्राहक भी इस घटना से घबरा गए। बाद में बैंक प्रबंधक द्वारा सीसीटीव्ही फुटेेज भी देखे गए एवं पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस टीम ने भी बैंक के फुटेज देखे हैं। इसमें दोे युवक संदिग्ध नजर आ रहे हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैैं कि उन्होंने ही ये पैसे गायब किए हैं। फिलहाल किसान कृष्णगोपाल की शिकायत पर रेहटी थाना पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
इनका कहना है-
बैंक में किसान अपने पैसे निकालने के आए थेे। इसी दौरान उनकी जेब से 43 हजार रूपए गायब हो गए हैैं। इस मामले में रेहटी थाना पुलिस को भी सूचित किया, साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे भी खंगाले हैैं। दोे संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं। पुलिस मेें मामला दर्ज करा दिया गया है।
– श्रीकिशन डाबरिया, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक, शाखा रेहटी