जिले में 9.83 लाख मतदाता, अनमैप वोटर्स को 2 जनवरी से मिलेंगे नोटिस

सीहोर। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले की चारों विधानसभाओं की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। मंगलवार को अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चारों विधानसभाओं के ड्राफ्ट रोल की प्रतियां प्रदान की गईं।
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में अब कुल 9,83,143 मतदाता हैं, जिनमें 5,10,716 पुरुष, 4,72,405 महिला और 22 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा वार आंकड़ों पर नजर डालें तो बुधनी में 2,69068, आष्टा में 2,78,160, इछावर में 2,24,927 और सीहोर विधानसभा में 2,10,988 मतदाता दर्ज हैं। भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के बाद जिले में मतदान केंद्रों की संख्या भी 1257 से बढक़र अब 1367 हो गई है।
11 हजार मतदाताओं से मैप नहीं
बैठक में बताया गया कि चारों विधानसभाओं में 11,335 मतदाता ऐसे हैं जो 2003 की मतदाता सूची से मैप नहीं हो पाए हैं। इन अनमैप मतदाताओं को 02 जनवरी से 09 फरवरी तक नोटिस जारी किए जाएंगे। इनकी सुनवाई और दावे-आपत्तियों के लिए बुधनी, भेरूंदा, रेहटी, आष्टा, जावर, इछावर, सीहोर और श्यामपुर में केंद्र निर्धारित किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यदि मतदाता स्वयं उपस्थित होने में असमर्थ है तो वह अपने परिवार के सदस्य को अधिकृत कर बीएलओ के पास दस्तावेज जमा करा सकता है।
यह फार्म जमा करें
सूची के शुद्धिकरण के लिए नए मतदाता फॉर्म.6, नाम विलोपन के लिए फॉर्म.7 और संशोधन के लिए फॉर्म.8 जमा कर सकते हैं। जिन मतदाताओं का नाम 2003 की सूची से लिंक नहीं है, उनके लिए आयु के आधार पर अलग-अलग नियम तय किए गए हैं। 1 जुलाई 1987 से पहले जन्मे मतदाताओं को स्वयं का जन्म प्रमाण पत्र या संबंधित दस्तावेज देने होंगे, जबकि उसके बाद जन्मे मतदाताओं को स्वयं के साथ माता-पिता के जन्म प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होंगे। साक्ष्य के रूप में सरकारी पहचान पत्र, पासपोर्ट, अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र मान्य किए जाएंगे। बैठक में एसडीएम तन्मय वर्मा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



