Newsआष्टाइछावरखेलजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं, खेलेगा सीहोर-खेलेगा मध्यप्रदेश बेहतर मंच : भूपेंद्र पाटीदार

‘खेलेगा सीहोर-खेलेगा मध्यप्रदेश’ क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी पीलूखेड़ी की टीम

सीहोर। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन उनके लिए बेहतर मंच नहीं था। अब खेलेगा सीहोर-खेलेगा मध्यप्रदेश के माध्यम से जो आयोजन कराया जा रहा है। वह एक बेहतर मंच के रूप में सामने आया है। कई खेल प्रतिभाएं इस मंच के माध्यम से निखर कर सामने आ रही है। यह आयोजन अब लगातार कराए जाएंगे। ये बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार ने कही। वे खेलेगा सीहोर-खेलेगा मध्यप्रदेश के तहत सीहोर जिले के देवीपुरा अहमदपुर मंडल में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान पुरस्कार समारोह वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। फाइलन मुकाबला सांकला व पीलुखेड़ी के बीच हुआ। इसमें पीलूखेड़ी की टीम विजयी हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के युवा नेता राजकुमार रिंकू जयसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम गौर, अहमदपुर मंडल अध्यक्ष गिरीश सिंह सोलंकी, जनपद उपाध्यक्ष ललिता प्रसाद दांगी, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विशाल जाट, जनपद सदस्य हेमराज लोधी, हेम सिंह मीणा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रीतम गौर, मंडल महामंत्री कुलदीप ठाकुर, अभिषेक दांगी, कौशल वर्मा, पूर्व सरपंच महेश गौर, सांखला सरपंच भैया राधेश्याम गौर, जितेंद्र भगत, बनवारी मीणा, गोपाल मीणा, जितेंद्र बैरागी, रईस भाई, सुरेन्द्र ठाकुर, राम तोमर, सुमित गुप्ता, अरविंद ठाकुर, राहुल राजपूत, महेंद्र मीणा, मोहन सेन सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी सहित खेलप्रेमी युवा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button