Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

इन भांजियों को मदद की दरकार, मामा शिवराज से लगाई गुहार

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं तो वहीं उनके गृह जिले सीहोर की लाड़ली भांजियों ने अपने मामा शिवराज से मदद की गुहार लगाई है। इन भांजियों ने अपनी आपबीती एवं दुखड़ा सुनाते हुए मामा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान से मदद की आस की है। दरअसल मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर के वार्ड नंबर 35 में हिंगलाज माता मंदिर के समीप किराए के मकान में अपनी विधवा मां के साथ रहने वाली दो बहनें मेघा सोलंकी और तनिशा सोलंकी ने बताया कि वे दो बहनें हैं। उनका कोई भाई नहीं है और उनके पिताजी सुनील सोलंकी का नौ वर्ष पहले स्वर्गवास हो गया था। तब से उनके जीवन में संघर्ष चल रहा है। उनके पास स्वयं का कोई मकान नहीं है तो वहीं किराए के मकान में रहकर वे गुजर-बसर कर रही हैैं। उनकी मां घर में कपड़ों की सलाई करके जैसे-तैसे दो बेटियों का पालन-पोषण कर रही हैं। बड़ी बेटी मेघा ने बताया कि उसकी छोटी बहन तनिशा साईंस विषय लेकर प्रथम वर्ष में अध्यनरत है। वह पढ़ने में होशियार है, लेकिन स्थितियां विपरीत हैं। अब उन्होंने मामा एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौैहान से मदद की आस लगातेे हुए गुहार लगाई है कि उनके परिवार पर चल रहे संकट से उन्हें मुक्ति दिलाए और उनके लिए कोई रोजगार की व्यवस्था करें, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण बेहतर ढंग से कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button