चोरों ने पुलिस की कॉम्बिंग एवं नाईट गश्त को दिखाया ठेंगा, भैरूंदा की स्वप्न सिटी में फिर टूटे चार घरों के ताले
- दो दिन पहले भैरूंदा थाना क्षेत्र के छिदगांव मौजी में हुई थी बड़ी चोरी की घटना

सीहोर। सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिलेभर की पुलिस द्वारा लगातार कॉम्बिंग एवं नाईट गश्त की जा रही है। इस दौरान अपराधियों की धरपकड़ भी हो रही है। जगह-जगह सीसीटीव्ही कैमरे भी लगे हुए हैं। भैरूंदा नगर में तो नगर परिषद द्वारा कई स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी चोर लगातार पुलिस की नाईट एवं काम्बिंग गश्त को ठेंगा दिखाकर अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। दो दिन पहले जहां भैरूंदा थाना क्षेत्र के छिदगांव मौजी में चोरों ने एक घर से तीन लाख रूपए नगदी, दुकान का सामान, स्विफ्ट कार सहित लाखों रूपए की चोरी की थी। पुलिस अभी चोरों का सुराख लगाने में जुटी हुई थी कि अब भैरूंदा नगर की सबसे पॉश कॉलोनी स्वप्नसिटी में एक ही रात में चोरों ने चार घरों के ताले तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। हालांकि बताया तो जा रहा है कि चोरों ने पांच घरों के ताले तोड़े हैं, लेकिन पुलिस द्वारा चार घरों की चोरी ही बताई जा रही है। इसमें दो घरों से चोरों ने लाखों रूपए का सामान ले गए हैं तो वहीं दो घरों से कोई भी कीमती सामान नहीं ले जा पाए। चोरी के जो सीसीटीव्ही फुटेज सामने आए हैं उनमें पांच चोर नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार भैरूंदा नगर की पॉश कॉलोनी स्वप्नसिटी में चोरों ने एक ही रात में चार घरों के ताले तोड़कर लाखों रूपए की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि चोरों ने देवीलाल, संतोष, अशोक यादव, प्रशांत राजपूत के घरों के ताले तोड़े हैं। बताया जा रहा है कि अशोक यादव परिवार के साथ इंदौर गए हुए थे, वहीं प्रशांत राजपूत के परिवार में शादी थी। अन्य लोग भी बाहर थे। इस दौरान चोरों ने इन घरों पर हाथ साफ कर दिया।
सीसीटीव्ही फुटेज में नजर आए पांच चोर-


स्वप्नसिटी में हुई चोरी की घटना के बाद जो सीसीटीव्ही फुटेज सामने आया है उसमें पांच आरोपी दिखाई दे रहे हैं। सभी मुंह पर कपड़ा बांधे एवं हाथों में डंडा लिए हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल एक सीसीटीव्ही फुटेज स्वप्नसिटी में सितंबर-अक्टूबर-2024 के दौरान हुई चोरी का भी सामने आया है, जिसमें भी पांच आरोपी ही नजर आ रहे हैं। दोनों सीसीटीव्ही फुटेज में उनकी कद, गाठी लगभग एक जैसी ही नजर आ रही है। पुलिस की जांच का एक बिंदु यह भी हो सकता है कि जिन चोरों ने सितंबर-अक्टूबर 2024 में भी चार-पांच घरों को एक ही रात में निशाना बनाया था वे ही चोर यह भी हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
चोरों ने निशाने पर लगातार है स्वप्नसिटी-
भैरूंदा नगर की सबसे पॉश कॉलोनियों में शुमार स्वप्नसिटी चोरों के निशाने पर हमेशा से रही है। यहां पर आए दिन चोरी की घटनाएं होती हैं। चोर सबसे ज्यादा चोरियां स्वप्नसिटी से ही करते हैं। दरअसल स्वप्नसिटी में चारों तरफ से चोरों को आवाजाही करने में दिक्कत नहीं होती है। उनको यहां से भागने के लिए हरतरफ जगह रहती है। चोरी की घटना को अंजाम देकर वे कहीं से भी निकल सकते हैं। इससे पहले स्वप्नसिटी में एक ठेकेदार के घर से भी लाखों रूपए की चोरी हुई थी।
ये बोले पीड़ित-
स्वप्नसिटी निवासी अर्चना राजपूत ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गईं थीं। इस दौरान उनके घर में चोरी हो गई। चोरों ने उनके घर से करीब 7-8 तोला सोना एवं चांदी का सामान भी चोरी कर लिया। इसके अलावा अन्य सामान भी चोरी गया है। एक अन्य महिला ने भी बताया कि उनके घर से भी चोर सोना-चांदी का सामान सहित कुछ नगदी भी ले गए हैं। वे अपने गांव गईं हुई थीं, इसी दौरान चोरों ने उनके घर से चोरी की। दो अन्य घरों से हुई चोरी के मामले में बताया जा रहा है कि उनके घरों से कोई भी कीमती सामान नहीं गया है। वे यहां पर किराए पर रहते थे, जिनमें से एक बैंक कर्मी हैं।
इनका कहना है-
भैरूंदा स्थित स्वप्नसिटी कॉलोनी में चार घरों से चोरी की घटना हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि चोर किसी भी घर से कोई भी कीमती सामान नहीं ले जा पाएं हैं। सीहोर से फिंगर प्रिंट टीम ने आकर सभी घरों से फिंगर प्रिंट लिए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
– घनश्याम दांगी, थाना प्रभारी भैरूंदा