चोर पुलिस के लिए और चोरियां लोगों के लिए बनी मुसीबत, अब ट्राइडेंट कंपनी में हुई चोरी
- सीहोर नगर सहित जिलेभर में लगातार हो रही चोरियों की घटनाएं, पुलिस की रात्रि एवं काॅम्बिंग गश्त को भी चोर दिखा रहे आईना

सीहोर। चोर, बदमाशों, अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार रात्रि एवं काम्बिंग गश्त कर रही है, लेकिन इसके बाद भी अपराध एवं चोरियों की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। यही कारण है कि लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। अब चोरों ने घरों, दुकानों के साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियों एवं इनकी काॅलोनियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में बुधनी स्थित वर्धमान फैक्ट्री की आवासीय काॅलोनी सहित ट्राइडेंट कंपनी में चोरी की वारदातें हो गईं हैं। चोरों ने गत रात्रि ट्राइडेंट कंपनी में लगे सोलर प्लांट की केबल सहित अन्य
महत्वपूर्ण सामान पर हाथ साफ कर दिया है। इससे पहले वर्धमान कंपनी की आवासीय काॅलोनी में भी चोरी की घटना हुई थी। बुधनी थाना पुलिस ने इन चोरी की घटनाओं पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अब तक कई सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले गए हैं तो वहीं मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है। हालांकि अब तक चोरों का सुराग नहीं लग सका है, लेकिन पुलिस को जांच में कई अहम जानकारी मिली है। इससे पुलिस जल्द ही चोरों तक पहुंचेगी।
सीहोर नगर सहित जिलेभर में चोरों का आतंक है। सीहोर नगर में जहां कई काॅलोनियों को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं तो वहीं जिले के भैरूंदा, बुधनी सहित अन्य नगरीय एवं ग्रामीणों इलाकों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं के कारण जहां पुलिस की नींद हराम है तो वहीं लोगों में भी दहशत का माहौल है। आए दिन चोर अपने इरादों को जाहिर कर रहे हैं। इससे साफ है कि कहीं न कहीं चोरों एवं अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो रहा है।
ट्राइडेंट में सुरक्षा का पहरा, फिर भी हो गई चोरी-
24 घंटे सुरक्षा के पहरे में रहने वाली ट्राइडेंट कंपनी में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। यहां पर 24 घंटे कर्मचारियों की उपस्थिति, सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी के बाद भी चोरों ने यहां के सोलर प्लांट के केबल सहित कई अन्य सामान चोरी कर लिया। इससे जहां प्लांट की बिजली सप्लाई बाधित हुई तो वहीं कामकाज भी प्रभावित हुआ। कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने चोरी की घटना की सूचना बुधनी थाना पुलिस को दी एवं चोरी की एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इससे पहले वर्धमान फेब्रिक्स की रहवासी काॅलोनी में भी चोरी की वारदात हो गई थी। इधर एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा का कहना है कि ट्राइडेंट कंपनी एवं वर्धमान फेब्रिक्स की रहवासी काॅलोनी में हुई चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस टीम लगातार जांच में जुटी हुई है। कई सीसीटीव्ही कैमरों को भी खंगाला गया है। इन वारदातों को अंजाम देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।



