Sehore News : चोरों के हौंसले बुलंद, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने फेरा मंसूबों पर पानी
आष्टा पुलिस को मिली सफलता, तीन आरोपी गिरफ्तार, मिला 3 लाख 75 हजार का सामान
सीहोर। जिलेभर में भले ही चोरोें के हौंसले बुलंद हो। वे लगातार चोरियों की घटनाओें को अंजाम देे रहे होें, लेकिन पुलिस की सक्रियता उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होेने दे रही है। यही कारण है कि लगातार जिले की पुलिस चोरियों का खुलासा कर रही है। अब आष्टा पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर उनके पास से करीब 3 लाख 75 हजार का सामान जप्त किया है। इससे पहले नसरूल्लागंज, रेहटी एवं शाहगंज पुलिस ने भी बड़ी-बड़ी चोरियों का खुलासा करके सीहोर जिले की पुलिस का मान बढ़ाया है।
सीहोर जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में लगातार घटनाओं का खुलासा किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना आष्टा पुलिस ने भी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोेपियोें को पकड़कर सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी आष्टा अनिल यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 लाख 75 हजार का मशरूका जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार फरियादी पीयूष देशलेहरा निवासी एचडीएफसी बैंक के पास कन्नौद रोड आष्टा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 3 मई 22 को वे अपने घर पर ताला लगाकर इंदौर गए थे। इसके अगले दिन सुबह उनके पड़ोसी अनूप देशलेहरा का फोन आया। उन्होंने बताया कि घर के उपर का दरवाजा खुला पड़ा है। सूचना मिलते ही वे तुरंत इन्दौर से अपने घर आए और देखा तो चोर उनके घर से जेवर व नगदी सहित लगभग पांच लाख का सामान चुरा ले गए। रिपोर्ट पर थाना आष्टा में प्रकरण क्रमांक 304/22 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद आरोपियोें की तलाश शुरू की गई। इसमें सीसीटीवी फूटेज एवं साईवर सेल की मदद से पुलिस ने मनोहर सेन पिता मांगीलाल सेन जाति नाई उम्र 45 साल निवासी कृष्णा परिसर उज्जैन थाना नानाखेडा जिला उज्जैन, मोहन सोनी पिता बसंतराम सोनी उम्र 43 साल निवासी फ्रीगंज अलखघाम नगर उज्जैन और गिरीश उर्फ पप्पू पिता नंदकिशोर लोधी उम्र 43 साल निवासी शास्त्री नगर उज्जैन को पकड़कर इनसे पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने एक सोने की चैन, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने के टाप्स, दो नग सोने के सिक्के, तीन जोड़ी चांदी की पायजेब, एक चांदी की चुड़ी, चार मोबाइल व नगदी 15000 रुपए सहित करीब 3 लाख 75 हजार रूपए की चोरी करना कबूल किया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
चोरी की घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी आष्टा अनिल कुमार यादव, उनि चन्द्रशेखर डीगा, उनि प्रवीण जाधव, उनि दिनेश यादव, उनि चुन्नीलाल रायकवार, शिवराज, सुरेश परमार, शैलेंद्र, संजय, राहुल, विनोद, अर्जुन सिंह, पवन एवं सोनम की अहम भूमिका रही।