Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

ये पुलिस बनी मददगार: घायलों को अस्पताल पहुंचाया, गुम बच्चियों को परिवार से मिलाया

सीहोर। जिले की रेहटी एवं बुधनी थाना पुलिस की मदद से दुर्घटना में घायल तीन युवकों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया तो वहीं परिवार से बिछड़ गई तीन बच्चियों को उनके परिजनों तक पहंुचाया गया। दरअसल राज्य स्तरीय पुलिस सूचना केंद्र से रेहटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाना रेहटी क्षेत्र के बोरी गांव के पास एक सवारी ऑटो पलट गया है, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं और इन्हें तुरंत सहायता की आवश्यकता है। सूचना प्राप्ति पर तत्काल रेहटी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक ओम प्रकाश इरपाचे एवं पायलेट कपिल रघुवंशी ने घटनास्थल पर पहुंकर बताया कि ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से तीन युवक जीतू पिता अजय कुशवाह उम्र 20 साल, अभिषेक साहू पिता कालुराम साहू तथा सुदीप साहू पिता अनिल साहू निवासी करौंद चौराहा भोपाल घायल हो गए थे। डायल-112/100 एफआरव्ही द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल रेहटी पहुंचाया गया। यहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
इधर थाना बुधनी क्षेत्र में रात्रि के समय घर की राह भटकी मिली तीन बालिकाओं को डायल-112/100 एफआरव्ही ने परिजन से मिलाया। सीहोर के थाना बुधनी क्षेत्र में वार्ड नंबर 13 में तीन बालिकाएं मिली, जो अपने घर का रास्ता भटक गई हैं। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल से रात्रि करीब 12 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बुधनी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक गोविंद कुशवाह पायलेट ओकेश तिलवारिया ने मौके पर पहुंचकर बालिकाओं को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में परिजन की तलाश शुरू की। परिजन की जानकारी मिलने पर सत्यापन उपरांत बालिकाओं को उनके सुपुर्द किया गया। बालिकाओं को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button