Sehore News : घर बनाने के लिए अस्थाई कनेक्शन लिया, बिजली विभाग ने थमा दिया दो माह में 10 लाख का बिल
- सीहोर के उपभोक्ता महेंद्र विश्वकर्मा को दिया बिजली विभाग नेे बड़ा झटका

सीहोर। बिजली विभाग यूं तोे हमेशा ही अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में रहता है, लेकिन इस बार बिजली विभाग की चर्चा जिम्मेदारोें की लापरवाही के कारण हो रही है। दरअसल सीहोर के एक उपभोक्ता ने अपना घर बनाने केे लिए बिजली का अस्थाई कनेक्शन लिया, लेकिन बिजली विभाग ने उसे दो माह में 10 लाख रूपए का बिल थमा डाला। अब उपभोक्ता परेशान है औैर अधिकारियोें के पास चक्कर लगा रहा है।
सीहोर निवासी महेंद्र विश्वकर्मा निजी कंपनी में कार्यरत हैं। वे सीहोर में अपना घर बनवा रहे हैं, इसके लिए उन्होंने बिजली कंपनी से एक अस्थाई बिजली कनेक्शन लिया है। कनेक्शन लिए हुए करीब पांच माह हो गए हैं। इस दौरान बिजली कंपनी ने उन्हें अप्रैल और मई माह का बिल 10 लाख रूपए थमा दिया है। अप्रैल के माह में महेंद्र विश्वकर्मा का बिजली बिल 4 लाख रूपए आया था। इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग में आपत्ति जताते हुए बिल में सुधार के लिए आवेदन भी दे दिया, लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेेदारों नेे बिल में सुधार करने की बजाए उन्हेें मई माह में 6 लाख रूपए जोड़कर 10 लाख रूपए का बिजली बिल थमा डाला।
दो बार दे दिया आवेदन, लेकिन नहीं हुआ सुधार-
महेंद्र विश्वकर्मा ने बिजली बिल में सुधार के लिए दो बार आवेदन दे दिया, लेकिन उसमेें सुुधार नहीं किया गया। जिम्मेेदारों द्वारा इस मामले में लगातार लापरवाही सामने आई। अब महेंद्र विश्वकर्मा परेशान है कि वह इतना बिल कैसे चुकाए, लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदार अपनी गलती मानने कोे तैयार नहीं।
इनका कहना है-
एक उपभोक्ता कोे 10 लाख रूपए का बिल दिया गया है। इस समय सिस्टम में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैैं, इसके कारण इस तरह की गलती हुई है। जल्द ही बिजली बिल में सुधार कर दिया जाएगा।
– सीके पंवार, महाप्रबंधक, बिजली विभाग, सीहोेर
मैंने घर बनाने के लिए बैंक से ऋण लिया है। अब इस पैसा का उपयोग घर बनाने के लिए करूं या बिजली का बिल भरूं। समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या करूं। ये बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही है।
– महेंद्र विश्वकर्मा, उपभोक्ता एवं पीड़ित
इधर ग्रामीण करेंगे विद्युत कंपनी का घेराव
पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर जलने के कारण हो रही परेशानियों को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत कंपनी से शिकायत की है। इस संबंध में कांग्रेस नेता खुमान सिंह गुर्जर ने बताया कि श्यामपुर क्षेत्र के अजमतनगर में पिछले कई दिनों से ट्रांसफर जलने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 15 दिन पहले भी ट्रांसफर में खराबी आ गई थी, कंपनी के द्वारा डीपी ले गए है, लेकिन आज दो सप्ताह से अधिक हो गए हैं। ग्रामीण भीषण गर्मी में बिना बिजली के परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अनेक स्थानों पर विद्युत कंपनी के पोलों से तार टूटे पड़े हैं, जिसके कारण बिजली की सप्लाई भी बाधित हो रही है। इसके अलावा अनेक गांवों की बिजली सप्लाई भी ग्रामों की बिजली सप्लाई ठप है।



