Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

रेहटी के शासकीय कॉलेज में हुआ प्रशिक्षण, विद्यार्थियों ने सीखी संसदीय पद्धति

- पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल द्वारा दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी तहसील मुख्यालय पर स्थित शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को संसदीय पद्धति से अवगत कराने के लिए यहां पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ भोपाल की संचालिका सहित अन्य लोगों द्वारा विद्यार्थियों को संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर विद्यापीठ की संचालिका डॉ प्रतिमा यादव ने कहा कि संसदीय पद्धति से अवगत कराने के उद्देश्य से विद्यापीठ भोपाल द्वारा विगत 25 वर्षों से विद्यार्थियों हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को समाज के लिए संविधान अनुरूप कार्य करते हुए अपना योगदान देना चाहिए। डॉ. प्रमोद कुमार ने संविधान निर्माण समिति आदि के बारे में जानकारी दी तो वहीं केएल दलवानी ने विधानसभा समिति, प्रश्नकाल, स्थगन प्रस्ताव आदि पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। दीप्ति तंवर द्वारा विद्यापीठ के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यापीठ भोपाल की संचालिका डॉ. प्रतिमा यादव, कॉलेज प्राचार्या डॉ. अंजली गढ़वाल, प्रशिक्षक केएल दलवानी, सेवानिवृत्त उप सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा भोपाल डॉ. प्रमोद कुमार हेड, डीन विधि व्याख्याता आईईएस यूनिवर्सिटी भोपाल, प्रशिक्षण अधिकारी दीप्ति सविता तंवर, अनिता सहित कॉलेज सेे मनोज कुमार वर्मा, डॉ. बीनू मेहरोत्रा, संयोजक राजाराम रावते, सहसंयोजक मनोज राठौर, डॉ. महेंद्र कुमार मिश्रा सहित कॉलेज का अन्य स्टॉफ व समस्त संकायों के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह, शाल-श्रीफल और पौधा भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में समूह चर्चा करते हुए कॉलेज छात्रा निहारिका सोलंकी, शिवानी चौहान, रश्मि विश्वास, शुभम शर्मा, अंकित चौहान, राधा ठोके, सोनम साहू, शिवानी नायक चंचल मेहता, मुस्कान नागर, आकांक्षा चंद्रवंशी, भारती चौहान, नेहा, प्रियांशी, डाली चंद्रवंशी ने प्रश्न भी पूछे। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button