सीहोर नगर पालिका, रेहटी नगर परिषद सीएमओ सहित कई अधिकारियों के तबादले
- सीहोेर सीएमओे योगेंद्र पटेल को उपायुक्त नगर निगम भोपाल एवं वैभव देशमुख कोे सहायक आयुक्त नगर निगम बुरहानपुर में किया गया पदस्थ

सीहोर। राज्य शासन ने नगर पालिका, नगर परिषदों में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसमें सीहोर नगर पालिका में पदस्थ सीएमओ योगेंद्र सिंह पटेेल को उपायुक्त नगर पालिका निगम भोपाल के पद पर पदस्थ किया है तोे वहीं रेहटी नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ वैभव देशमुख को सहायक आयुक्त नगर पालिका निगम बुरहानपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार तबादला सूची में विनय कुमार भट्ट सीएमओे नगर परिषद भीकनगांव जिला खरगौन को सीएमओ नगर पालिका परिषद दतिया, कमलेश पाटीदार सीएमओ नगर परिषद सेंधवा जिला बड़वानी को सहायक आयुक्त नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा, सीपी राय सीएमओ नगर पालिका परिषद विदिशा को सीएमओ नगर पालिका परिषद राजगढ़, बीडी कतरोलिया सीएमओ नगर पालिका परिषद राजगढ़ को सीएमओ नगर पालिका परिषद गुना, पवन कुमार सिंह सीएमओ नगर निगम सिंगरौली को स्थानांतरण आदेेश 31 जुलाई 2023 सीएमओ नगर पालिका परिषद गुना जिला गुना कोे संशोधित करते हुए अपर आयुक्त नगर पालिका निगम भोपाल, निशांत सिंह ठाकुर सीएमओ नगर परिषद गंजबासौदा जिला विदिशा कोे सीएमओ नगर परिषद जयसिंहनगर जिला शहडोल, परागी गोयल सीएमओ नगर परिषद महूगांव जिला इंदौर को सीएमओ नगर परिषद सांवेर जिला इंदौर, कमला कौल सीएमओ नगर परिषद बेगमगंज जिला रायसेन को सीएमओ नगर परिषद बड़नगर जिला उज्जैन और माधुरी शर्मा सीएमओ नगर परिषद पटेरा जिला दमोह को सीएमओ नगर परिषद छतरपुर जिला छतरपुर में पदस्थ किया गया है। आदेश में कहा गया हैै कि स्थानांतरित किए गए अधिकारी दो कार्यदिवस में अपनी नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।