Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

ट्राइडेंट ग्रुप ने लगाया पीलीकरार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 102 लोगों की हुई जांच

बुधनी। ट्राइडेंट ग्रुप की सीएसआर इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत “हेल्थ ऑन व्हील” मोबाइल एम्बुलेंस परियोजना की शुरुआत मधुबन अस्पताल के सहयोग से की गई। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को सहज, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसमें ट्राइडेन्ट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता एवं सीएसआर प्रमुख मधु गुप्ता के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मधुबन अस्पताल बुधनी के निदेशक डाक्टर सीए हैरिसन और सभी अनुभवी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सीएसआर टीम के साथ ही ग्राम पंचायत पीलीकरार के सरपंच, सचिव एवं गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। पीलीकरार गांव में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 102 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सेवाओं का लाभ उठाया, साथ ही शिविर में उपस्थित अनुभवी चिकित्सकों ने 52 ग्रामीणों का बी.पी., शुगर और हीमोग्लोबिन (HB) की जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया। गंभीर मामलों के लिए रेफरल और मोबाइल एम्बुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध रहीं।
शिविर में दी गई प्रमुख सेवाएं –
वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श, बीपी, शुगर और हीमोग्लोबिन जांच, आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण, गंभीर रोगियों के लिए रेफरल और एम्बुलेंस सुविधा दी गई है। इस पहल का उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है, ताकि “स्वस्थ गांव, समृद्ध समाज” की सोच को धरातल पर उतारा जा सके। ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ग्रामीण भारत के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसे शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को घर-घर पहुंचाने का संकल्प दोहराता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Umelé ili prírodné? Ako si 3 rozdiely medzi chlapcami: len bystrí géniovia uhádnu Spoločné pestovanie: najlepšie rastliny vedľa cibule