बुधनी। मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल भोपाल द्वारा आयोजित संभागीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता में ट्राइडेंट लिमिटेड बुधनी ने 16 में से 14 खेल प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करके परचम लहराया है। खेल प्रतियोगिता के दौरान पुरूष एवं महिला कबड्डी, पुरूष एवं महिला रस्साकसी, दौड़, कैरम, भाला फेंक, गोला फेंक एवं तवा फेंक खेलों का आयोजन हुआ। इस दौरान ट्राइडेंट लिमिटेड बुधनी ने फाइनल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वर्धमान, अनंत सिपनिंग मिल, एमपीपीजीसीएल, भास्कर डेनिम, पेप्सिको इत्यादि को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।
मंडल द्वारा आयोजित कुल 16 खेल प्रतियोगिताओं में से ट्राइडेंट लिमिटेड बुधनी ने 14 खेलों में जीत हासिल की। टीम की शानदार जीत में ट्राइडेंट लिमिटेड के सामाजिक कल्याण विभाग प्रमुख नवीन राय एवं कोच गुरजंट सिंह की मुख्य भूमिका रहीं, जो पूरे वर्ष कम्पनी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करते रहते हैं। इस प्रतियोगिता में जीत के साथ ही कंपनी के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने रस्साकसी एवं दौड़ के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश कर लिया है, जिसका आयोजन मंडल के द्वारा इसी साल दिसम्बर माह में किया जाएगा। इस शानदार जीत पर कंपनी प्रमुख पदमश्री राजिन्दर गुप्ताजी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। खेलों में जीत दर्ज कराने के बाद सभी खिलाड़ियों ने जमकर जश्न भी मनाया एवं ढोल पर नाचकर अपनी खुशी का इजहार किया।