Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

अस्थि विसर्जन करने आए एक परिवार के दो युवक नर्मदा नदी में डूबे, एक की मौत

भैरूंदा तहसील के नीलकंठ घाट की घटना, नीलकंठ की 16 साल की नेहा केवट ने एक युवक की बचाई जान

सीहोर। अस्थि विसर्जन करने के लिए सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील स्थित नीलकंठ घाट पहुंचे एक परिवार के दो युवक नहाने के दौरान नर्मदा नदी में डूब गए। इस दौरान नीलकंठ की 16 वर्षीय युवती की तत्परता एवं सूझ-बूझ से एक युवक को बचा लिया गया, वहीं एक की डूबने से मौत हो गई। इछावर से एक परिवार के 20 लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए नीलकंठ आए थे, तभी यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह इछावर के यादवपुरा से एक परिवार के 20 लोग नीलकंठ घाट पर अस्थि विसर्जन करने आए थे। परिवार के लोग अस्थि विसर्जन करने में लगे हुए थे, तभी दो चचेरे भाई सोवाल धनगर पिता तेजपाल उम्र 20 वर्ष एवं धरम धनगर पिता ज्ञानसिंह आयु 17 वर्ष निवासी इछावर यादवपुरा नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए उतर गए। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और तेज़ वहाव से डूबने लगे। इसी दौरान पास ही के घाट पर नेहा केवट निवासी नीलकंठ उम्र 16 ने देखा कि युवक डूब रहे हैं तो वह तुरन्त तत्परता दिखाते हुए अपनी नाव से दोनों के पास पहुंची और डूब रहे धरम धनगर को बचा लिया, लेकिन तब तक सोबाल धनगर डूब चुका था। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने 90 मिनिट में युवक का शव ढूंढ निकाला। युवक मछली के जाल में फंस गया था। नीलकंठ ग्राम पंचायत के सरपंच संतोष वर्मा ने इस घटना की जानकारी भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी को दी। थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस की टीम और सुरक्षाकर्मी को नीलकंठ रवाना किया।
20 सदस्यों का परिवार आया था –
इछावर से सुबह एक परिवार के करीब 20 सदस्य अस्थि विसर्जन करने निकले थे। इस दौरान परिवार के दो सदस्य नर्मदा नदी में स्नान करने लगे। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में उतर गए, जिसमें से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार के सभी सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।
गांव की बेटी के दिखाया हौसला, बचाई एक युवक की जान –
नीलकंठ गांव की बेटी नेहा केवट ने हौसला दिखाते हुए दो युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन इसमें से एक युवक डूब गया, वहीं एक की जान बचा ली। नेहा केवट ने बताया कि वह नर्मदा घाट पर स्नान कर रही थी। उस दौरान दो युवक डूबते नज़र आए। मैंने तुरन्त अपनी नाव लेकर उन तक पहुंची, जिसमें से एक युवक को तो बचा लिया, लेकिन दूसरा पानी में डूब गया। धरम धनगर पिता ज्ञान सिंह ने बताया कि हम दोनों भाई बिना कपड़े उतारे ही नर्मदा नदी में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान दोनों गहरे पानी में पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों डूबने लगे। दोनों ने आवाज भी लगाईं। इस दौरान गांव की एक लडकी अपनी नाव लेकर आई और मुझे बचा लिया। बड़े भाई को बचा पाती उससे पहले ही वह डूब गया। ग्राम पंचायत नीलकंठ के सरपंच संतोष वर्मा ने बताया कि इछावर से एक परिवार नीलकंठ घाट पर अस्थि विसर्जन करने आया था। परिजनों के साथ आए दो चचेरे भाई नहाने के लिए गए थे। नहाते हुए दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उसी समय डोंगा चलाने वाली नेहा केवट ने दोनों युवक को नदी में डूबते हुए देखा। थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी ने बताया कि सोमवार सुबह इछावर थाना अंतर्गत यादवपुरा का एक परिवार नीलकंठ घाट पर अस्थि विसर्जन करने आया था। इसी दौरान दो युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए थे। एक युवक को गांव की बेटी नेहा केवट ने बचा लिया। वहीं दुसरे युवक की डूबने से मृत्यू हो गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव ढूंढ निकाला और शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Vind een aardbei tussen honderden harten Alleen een genie kan een limoentaart vinden in 6 seconden: Vind een kip tussen tientallen papegaaien in 9 Hoeveel mensen staan er Vind de Schaakridder in 10 seconden: een moeilijk puzzelspel