Newsआष्टासीहोर

त्यागी बाबा त्याग की प्रतिमुर्ति थे

आष्टा। पार्वती नदी तट पर मां अन्नपूर्णा मंदिर के अधिष्ठाता श्री श्री1008 महंत रामेश्वरदास त्यागी बाबा 5 वर्ष पुर्व साकेतवासी हो गए। उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर महंत दीपक दास शास्त्री ने जन सहयोग से भंडारा आयोजित किया, जिसमें तिल्लोद इंदौर आश्रम से श्रीराम लखनदास त्यागी प्रमुख रूप से पधारे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने पूज्य त्यागी बाबा को आष्टा की पहचान निरूपित करते हुए उन्हें त्याग की प्रतिमूर्ति बताया तथा स्व त्यागी बाबा को श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर संतराम लखन दास त्यागी, बैरागी रामचंद्र तथा पूर्व पार्षद अनिल धनगर युवा समाज सेवी इंजीनियर शुभम शर्मा आदि भी उपिस्थत रहे। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजनों ने विरक्त अन्नपूर्णा आश्रम में साकेतवासी पुज्य त्यागी बाबा को पुष्पाजंलि अर्पित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button