Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना आष्टा ने गुमशुदा नाबालिग को किया बरामद

- बुधनी में गुमशुदा की तलाशी के लिए ईनाम की घोषणा

सीहोर। जिले की थाना आष्टा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक वर्ष से अधिक समय से गुमशुदा नाबालिग बालिका को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द करने में सफलता प्राप्त की है। दरअसल पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश की समस्त इकाइयों को गुमशुदा नाबालिगों की तलाश हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में आष्टा पुलिस टीम ने भी नाबालिग को बरामद किया है। थाना आष्टा द्वारा अपराध क्रमांक 208/23, धारा 363 भादवि के तहत दर्ज प्रकरण में राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से बालिका को बरामद किया गया तथा सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे, एसआई अविनाश भोपले, शिवराज चंद्रवंशी, विनोद परमार, हंसा परमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।
इधर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने थाना बुधनी जिला सीहोर में दर्ज गुम इंसान की तलाश एवं सूचना देने अथवा दस्तयाबी कराने में मदद करने वाले के लिए पांच हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की थी, लेकिन लगातार प्रयास के बाद भी दस्तयाबी नहीं होने पर पूर्व जारी उद्घोषणा आदेश निरस्त कर गुमशुदा की तलाश/पतारसी हेतु ईनाम राशि में बढ़ोतरी कर 7500 रूपए की गई। यहां बता दें कि थाना बुधनी में दर्ज गुम इंसान क्रमांक 13/2020 में गुमशुदा उमाबाई 25 साल निवासी उचेहरा जिला सतना की पतारसी एवं सूचना देने में मदद करने वाले के लिए ईनाम घोषित किया गया था। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
डायल 112/100 स्टाफ ने बचाई अवसादग्रस्त युवक की जान-
सीहोर जिले के थाना बुधनी क्षेत्र में अवसादग्रस्त युवक ने स्वयं को कमरे में बंद करके चाकू से गला काटने का प्रयास किया। डायल-112/100 स्टाफ ने जेसीबी की सहायता से कमरे का गेट तोड़कर युवक को बाहर निकाला और उपचार हेतु बुधनी अस्पताल में भर्ती करवाया। बुधनी क्षेत्र में गोकुल धाम कॉलोनी में एक युवक ने स्वयं को कमरे में बंद करके चाकू से गला काटने की कोशिश की, ऐसी सूचना पुलिस को मिली। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल से 5 मई 2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बुधनी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक रोहित चौहान एवं पायलेट नवीन्द्र दायमा ने मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराया। थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश की गई। युवक दरवाजा नहीं खोल रहा था। इसके बाद डायल-112/100 स्टाफ ने थाना प्रभारी के निर्देश पर जेसीबी की मदद से कमरे का गेट तोड़कर घायल युवक को बाहर निकाला और एफ़आरव्ही वाहन से बुधनी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पीड़ित युवक का उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button