सलकनपुर के तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हाथ पर गुदा है ‘ऊॅं’

सीहोर। जिले के सलकनपुर में सोमवार सुबह एक तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जैसे ही यह शव देखा, उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
घटना देवीधाम के पास स्थित तालाब की बताई जा रही है। शुरुआती अनुमान के अनुसार शव कई दिनों से पानी में पड़ा हुआ था, जिसके कारण वह फूलकर पानी की सतह पर आ गया। शव तालाब की बेल और कचरे में फंसा हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय स्वीपरों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह सामने आई है कि मृतक के दाहिने हाथ पर ओम शब्द गुदा हुआ पाया गया है।
एसडीओपी रवि शर्मा के अनुसार अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने के संबंध में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।