केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे सलकनपुर, की पूजा-अर्चना
बुधनी विधानसभा के नेताओं ने की अगवानी

रेहटी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ सलकनपुर धाम पहुंचे और मां बिजासन देवी की पूजा अर्चना की। इससे पहले सलकनपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री का बुधनी विधानसभा के नेताओं ने भव्य स्वागत, सत्कार किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह और बेटा कार्तिकेय चौहान भी उनके साथ थे। केंद्रीय कृषि मंत्री ने मां बिजासन धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं देश और प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।
देश लगातार तरक्की कर रहा है –
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में लगातार बेहतर काम हो रहा है। केंद्रीय योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ दिया जा रहा है। अब देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थशक्ति के रूप में भी सामने आ रहा है।
लगातार पहुंचते हैं सलकनपुर धाम –
शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ लगातार मां बिजासन धाम पहुंचकर मां के दर्शन करते हैं। वे विधानसभा, लोकसभा चुनाव में नामांकन भरने से पहले एवं जीत के बाद भी सलकनपुर पहुंचे थे और अब केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भी पहली बार सलकनपुर पहुंचे हैं।